आगे चलकर बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करेगा निफ्टी बैंक: अर्पित बेरीवाल

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अर्पित बेरीवाल ने मनी9 से बात की और बताया कि आगे आने वाले बाजारों से क्या उम्मीद की जाए.


पॉजिटिव संकेतों के बाद महत्वपूर्ण स्तरों को फिर से प्राप्त करते हुए, सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक हरे रंग पर खुले. कमाई को लेकर आज RIL, Zee और यस बैंक फोकस में रहेंगे. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अर्पित बेरीवाल ने मनी9 से बात की और बताया कि आगे आने वाले बाजारों से क्या उम्मीद की जाए.

निफ्टी ने 18,050 के पास समर्थन लिया है, लेकिन कमाई से सूचकांकों को ऊपर धकेलने की भी संभावना है. निफ्टी बैंक पर हमने सूचकांक को 40,000 से ऊपर टूटते हुए देखा है. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह बैंकिंग क्षेत्र से बहुत सारे परिणाम सामने आएंगे जो सूचकांक को बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.

स्टॉक सिफारिशें

खरीदें | ICICI Bank|एसएल: 730 | टीजीटी: 815

खरीदें | टाटा मोटर्स | एसएल: 485 | टीजीटी: 565

 

Published - October 22, 2021, 12:34 IST