निफ्टी बैंक ले जाएगा निफ्टी को 18000 के पारः नीलेश जैन

सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को मजबूती के साथ शुरुआत की और इस दौरान बैंक और ऑटो स्टॉक्स की अगुवाई में तकरीबन सभी सेक्टरों में खरीदारी देखी गई.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 27, 2021, 11:50 IST


इंडियन स्टॉक मार्केट्स सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को मजबूती के साथ शुरुआत की और इस दौरान बैंक और ऑटो स्टॉक्स की अगुवाई में तकरीबन सभी सेक्टरों में खरीदारी देखी गई. हालांकि, चुनिंदा IT और फार्मा कंपनियों में बिकवाली नजर आई. ब्रॉडर मार्केट्स में तेजी को ओवरऑल सेंटीमेंट्स से सपोर्ट मिला. सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने मनी9 से बातचीत की और बताया कि इस मार्केट में निवेशकों को किस तरह की रणनीति अपनानी चाहिए.

उन्होंने कहा, “मार्केट मजबूती के साथ टिका हुआ है और आपको गिरावट पर आपको खरीदारी करनी चाहिए. निफ्टी 18000 की ओर बढ़ रहा है और एक बार ये उस मुकाम पर पहुंच गया तो फिर ये 18,100-18,200 तक भी पहुंच सकता है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि निफ्टी बैंक में लंबे वक्त के अंडरपरफॉर्मेंस के बाद ब्रेकआउट दिखाई दे रहा है. मुझे लग रहा है कि निफ्टी बैंक अब 39000 की ओर बढ़ रहा है. निवेशकों के लिए ये वक्त सेक्टर और स्टॉक आधारित निवेश का है.”

स्टॉक सिफारिश

टाटा मोटर्स | बाय | स्टॉप लॉसः 316 | टारगेटः 345

इंडसइंड बैंक | बाय | स्टॉप लॉसः 1145 | टारगेटः 1220

कंसाई नेरोलैक | बाय | स्टॉप लॉसः 623 | टारगेटः 651

Published - September 27, 2021, 11:50 IST