नई ऊंचाई पर पहुंचे निफ्टी और सेंसेक्स, उतार-चढ़ाव के बीच इन्‍हें मिला लाभ

BSE के 1,952 शेयरों में कुल मिलाकर बाजार का आसार सकारात्मक रहा. हालांकि सेशन के दौरान 1,481 शेयरों में गिरावट आई और 159 अपरिवर्तित रहे.


नेगेटिव ओपनिंग के बाद, भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को उतार- चढ़ाव के बीच हल्के लाभ के साथ बंद हुए. 60,476.13 के नए उच्च स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स 76.72 पॉइंट या 0.13% बढ़कर 60,135.78 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 50.75 पॉइंट या 0.28% बढ़कर 17,945.95 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि सेशन के दौरान 50 शेयरों वाला इंडेक्स 18,041.95 के नए स्तर पर पहुंच गया है.

मारुति, लगभग 4% की बढ़त के साथ पावरग्रिड, ITC, NTPC, SBI, M&M कोटक बैंक और HDFC बैंक के बाद सेंसेक्स में टॉप पर रहा. TCS 6% से ज्यादा गिरकर, TechM, इन्फोसिस, HCL Tech और RIL के बाद टॉप पर रहा. निफ्टी आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी ऑटो 2.7% की तेजी के साथ निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मेटल और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के बाद टॉप सेक्टोरल गेनर रहा. वहीं निफ्टी आईटी 3.4% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

हालांकि सेशन के दौरान 1,481 शेयरों में गिरावट आई और 159 अपरिवर्तित रहे, इसके बावजूद BSE के 1,952 शेयरों में कुल मिलाकर बाजार का आसार सकारात्मक रहा. एशिया में हांगकांग और टोक्‍यो में स्‍टॉक एक्‍सचेंज उच्‍च स्‍तर पर समाप्‍त हुए जबकि शंधाई में यह लाल रंग पर था.

Published - October 11, 2021, 06:48 IST