नए निवेशक बाजार में पैसा लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

नए निवेशकों को अपनी सलाह में गुरमीत कहते हैें कि आपको सेलेक्टिव होना चाहिए और तेजी के पीछे नहीं भागना चाहिए.


मार्केट पर तेजड़िये पूरी तरह से हावी हैं और गुजरा हफ्ता भी बाजार और ऊंचाई पर पहुंचे. भारतीय स्टॉक मार्केट्स ने फ्रांस को पछाड़कर एक और तमगा हासिल किया है. मार्केट कैपिटलाइशेन के लिहाज से भारतीय बाजार पहली दफा दुनिया के छठवें सबसे बड़े बाजार के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. इस प्रक्रिया में सेंसेक्स 59000 के नए पड़ाव पर पहुंचा है. कंप्लीट सर्किल कंसल्टेंट्स के को-फाउंडर गुरमीत चड्ढा ने मनी9 के साथ बातचीत में नए निवेशकों को सलाह दी है.

उन्होंने कहा, “निश्चत तौर पर आपको थोड़ी सावधानी भी रहनी चाहिए, साथ ही कुछ पॉकेट्स में करेक्शन हमेशा अच्छा होता है. मार्केट्स इस वक्त थोड़े महंगे हैं और हम ऐसे हालात में हैं जहां अच्छा रिटर्न लेने के बाद आपको अपनी सुरक्षा मजबूत करनी चाहिए.”

नए निवेशकों को अपनी सलाह में गुरमीत कहते हैें कि आपको सेलेक्टिव होना चाहिए और तेजी के पीछे नहीं भागना चाहिए. वे ये भी मानते हैं कि आपको अच्छी अर्निंग्स ग्रोथ देखनी चाहिए और एसेट एलोकेशन के री-बैलेंसिंग पर फोकस करना चाहिए.

उन्होने मौजूदा वक्त में किन सेक्टरों में पैसा लगाना चाहिए, इसे लेकर भी सलाह दी है.

पूरी बातचीत के लिए ये वीडियो देखिएः

Published - September 19, 2021, 02:36 IST