मार्केट भले ही निचले स्तर पर आ गए, लेकिन शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में भी नुकसान के बावजूद इसमें ट्रेड लगातार जारी था. सेंसेक्स 217 अंक या 0.41 फीसदी गिरकर 52,351 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी50 में 55 अंक की गिरावट थी और ये 15672 पर कारोबार कर रहा था. सेक्टरों के हिसाब से देखा जाए तो मेटल्स और रियल्टी इंडेक्स दोनों में 1-1 फीसदी की तेजी आई, जबकि बैंक और ऑटो सेक्टर प्रेशर में बने हुए थे.
बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स में हैं, जबकि बजाज ऑटो, TCS और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स में हैं.
इक्विटी99 के मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट और रिसर्च हेड राहुल शर्मा ने मनी9 से कहा, “मार्केट लंबे वक्त से कंसॉसिडेशन के दौर से गुजर रहा है, लेकिन, आपको समझना होगा कि मार्केट्स ओवरबॉट जोन में हैं. ट्रेडिंग पोजिशन में इस वक्त ज्यादा एक्सपोजर नहीं होना चाहिए. मार्केट्स में इस वक्त सकारात्मकी बजाय नकारात्मक चीजें ज्यादा हैं.”
उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल की कीमतें चढ़ रही हैं, जबकि मॉनसून में देरी है. वैश्विक स्तर पर हमें मार्केट्स में गिरावट दिख रही है और कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट से चिंता बढ़ रही है.
स्टॉक सिफारिश
श्रीकलाहस्ती पाइप्स | बाय | टारगेटः 300 | अवधिः 6 महीने
मंहिंद्रा EPC | बाय | टारगेटः 225 | अवधिः 6 महीने
सदर्न पेट्रोकेमिकल्स | बाय | टारगेटः 72 | अवधिः 6 महीने
मार्केट भले ही निचले स्तर पर आ गए, लेकिन शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में भी नुकसान के बावजूद इसमें ट्रेड लगातार जारी था. सेंसेक्स 217 अंक या 0.41 फीसदी गिरकर 52,351 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी50 में 55 अंक की गिरावट थी और ये 15672 पर कारोबार कर रहा था. सेक्टरों के हिसाब से देखा जाए तो मेटल्स और रियल्टी इंडेक्स दोनों में 1-1 फीसदी की तेजी आई, जबकि बैंक और ऑटो सेक्टर प्रेशर में बने हुए थे.
बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स में हैं, जबकि बजाज ऑटो, TCS और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स में हैं.
इक्विटी99 के मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट और रिसर्च हेड राहुल शर्मा ने मनी9 से कहा, “मार्केट लंबे वक्त से कंसॉसिडेशन के दौर से गुजर रहा है, लेकिन, आपको समझना होगा कि मार्केट्स ओवरबॉट जोन में हैं. ट्रेडिंग पोजिशन में इस वक्त ज्यादा एक्सपोजर नहीं होना चाहिए. मार्केट्स में इस वक्त सकारात्मकी बजाय नकारात्मक चीजें ज्यादा हैं.”
उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल की कीमतें चढ़ रही हैं, जबकि मॉनसून में देरी है. वैश्विक स्तर पर हमें मार्केट्स में गिरावट दिख रही है और कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट से चिंता बढ़ रही है.
स्टॉक सिफारिश
श्रीकलाहस्ती पाइप्स | बाय | टारगेटः 300 | अवधिः 6 महीने
मंहिंद्रा EPC | बाय | टारगेटः 225 | अवधिः 6 महीने
सदर्न पेट्रोकेमिकल्स | बाय | टारगेटः 72 | अवधिः 6 महीने
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।