म्यूचुअल फंड (mutual fund) एक ऐसा इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है जिसमें निवेशकों का पैसा पूल किया जाता है और इसे स्टॉक्स, बॉन्ड्स, सिक्योरिटीज और दूसरे मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाता है. अगर आप कोई निवेश शुरू करने जा रहे हैं या पहले से ही अलग-अलग टूल्स में पैसा लगा रहे हैं तो म्यूचुअल फंड्स (mutual fund) को अपने निवेश पोर्टफोलियो में जोड़ना एक अच्छा विकल्प साबित होगा.
एक सही म्यूचुअल फंड का चुनाव आपके वित्तीय गोल को हासिल करने की दिशा में एक अहम स्टेप होता है.
मनी9 हेल्पलाइन में मनीफ्रंट (Moneyfront) के को-फाउंडर मोहित गंग ने दर्शकों को ये समझने में मदद की कि म्यूचुअल फंड्स क्यों एक बेहतरीन निवेश का जरिया हैं.
यहां हम ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब पेश कर रहे हैं.
मैं 27 साल का हूं और हाल में ही मेरी जॉब चली गई है. मैं MF के साथ अपने निवेश के सफर की शुरुआत करना चाहता हूं. मुझे Mutual Fund का चुनाव कैसे करना चाहिए.
-राजेश आहूजा, नोएडा
ये अच्छी बात है कि आप अपनी पहली जॉब के साथ ही mutual fund में निवेश की योजना बना रहे हैं. आप लार्ज-कैप फंड्स और फ्लेक्सी-कैप के साथ अपने निवेश के सफर को शुरू कर सकते हैं. लार्ज कैप में ICICI निफ्टी, HDFC सेंसेक्स और फ्लेक्सी कैप जैसे विकल्प मौजूद हैं. फ्लेक्सी कैप में आपके पास पराग पारेख फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, UTI जैसे फंड हैं. मैं चाहूंगा कि आप निवेश की शुरुआत SIP के साथ करें.
युवा इनवेस्टर्स को शेयरों में पैसा लगाना चाहिए या mutual fund में?
-कई दर्शक
आपको स्टॉक्स में केवल तभी पैसा लगाना चाहिए, जब आपके पास समझ और इनकी जानकारी हो. अगर आप बैलेंस शीट को पढ़ सकते हैं, रेशियो को समझते हैं और मार्केट डायनेमिक्स को ट्रैक करने का आपके पास वक्त है तो आपको इस पर विचार करना चाहिए. आपको दूसरों की कहीसुनी के हिसाब से निवेश के फैसले नहीं करने चाहिए. आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प ये है कि आप म्यूचुअल फंड mutual fund में पैसा लगाएं.
म्यूचुअल फंड (mutual fund) एक ऐसा इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है जिसमें निवेशकों का पैसा पूल किया जाता है और इसे स्टॉक्स, बॉन्ड्स, सिक्योरिटीज और दूसरे मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाता है. अगर आप कोई निवेश शुरू करने जा रहे हैं या पहले से ही अलग-अलग टूल्स में पैसा लगा रहे हैं तो म्यूचुअल फंड्स (mutual fund) को अपने निवेश पोर्टफोलियो में जोड़ना एक अच्छा विकल्प साबित होगा.
एक सही म्यूचुअल फंड का चुनाव आपके वित्तीय गोल को हासिल करने की दिशा में एक अहम स्टेप होता है.
मनी9 हेल्पलाइन में मनीफ्रंट (Moneyfront) के को-फाउंडर मोहित गंग ने दर्शकों को ये समझने में मदद की कि म्यूचुअल फंड्स क्यों एक बेहतरीन निवेश का जरिया हैं.
यहां हम ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब पेश कर रहे हैं.
मैं 27 साल का हूं और हाल में ही मेरी जॉब चली गई है. मैं MF के साथ अपने निवेश के सफर की शुरुआत करना चाहता हूं. मुझे Mutual Fund का चुनाव कैसे करना चाहिए.
-राजेश आहूजा, नोएडा
ये अच्छी बात है कि आप अपनी पहली जॉब के साथ ही mutual fund में निवेश की योजना बना रहे हैं. आप लार्ज-कैप फंड्स और फ्लेक्सी-कैप के साथ अपने निवेश के सफर को शुरू कर सकते हैं. लार्ज कैप में ICICI निफ्टी, HDFC सेंसेक्स और फ्लेक्सी कैप जैसे विकल्प मौजूद हैं. फ्लेक्सी कैप में आपके पास पराग पारेख फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, UTI जैसे फंड हैं. मैं चाहूंगा कि आप निवेश की शुरुआत SIP के साथ करें.
युवा इनवेस्टर्स को शेयरों में पैसा लगाना चाहिए या mutual fund में?
-कई दर्शक
आपको स्टॉक्स में केवल तभी पैसा लगाना चाहिए, जब आपके पास समझ और इनकी जानकारी हो. अगर आप बैलेंस शीट को पढ़ सकते हैं, रेशियो को समझते हैं और मार्केट डायनेमिक्स को ट्रैक करने का आपके पास वक्त है तो आपको इस पर विचार करना चाहिए. आपको दूसरों की कहीसुनी के हिसाब से निवेश के फैसले नहीं करने चाहिए. आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प ये है कि आप म्यूचुअल फंड mutual fund में पैसा लगाएं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।