क्रिप्‍टो मा बड़ी आग है!

MoneyComic: दुनियाभर में क्रिप्टो पर क्या कानून बन रहे हैं उन पर सरकार की नजर है. अब तो आईएमएफ वाले भी कह रहे हैं रेगुलेशन होना चाहिए.

  • Team Money9
  • Updated Date - December 20, 2021, 12:52 IST


MoneyComic: कैफे क्रिप्‍टो में फिर आ पहुंचे हैं रस‍िक भाई, इधर कूल डूड कार्तिक तो यहीं जमे रहते हैं अपना लैपटॉप ल‍िये, रसिक भाई को देखा तो लपक ल‍िए पुराना हिसाब चुकाने का मौका जो था.
कार्तिकः और रसिक भाई, आ गया तुम्हारा क्रिप्‍टो बिल? लगवा ल‍िया बैन? बंद करा दिये एक्‍सचेंज?
रसिक भाईः अरे काम चल रहा है भाई, कानून है कॉफी मशीन नहीं है.
का‍र्ति‍क .. हां हां … कहा था नहीं लगेगा बैन, क्रिप्‍टो में बड़ी आग है रसिक भाई
रसिक भाईः कानून आएगा और जल्द ही आएगा. सरकार किसी पहलू को छोड़ना नहीं चाहती है..अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और फिर देखना बंद हो जाएगा ये तुम्‍हारी पोंजी.
कार्तिकः रसिक भाई, आपकी उम्र न इसी इंतजार में बीत जाएगी, क्रिप्‍टो को छू नहीं सकता
रसिक भाईः ज्‍यादा कूदो मत सरकार की पूरी नजर है तुम लोगों पर…टैक्स भी लगेगा…पैसा लगाने वालों और ट्रेडिंग कराने वालों दोनों पर…
कार्तिकः वो तो देखा जाएगा…पर कानून का क्‍या हुआ?
रसिक भाईः बन रहा है कानून, दुनियाभर में क्रिप्टो पर क्या कानून बन रहे हैं उन पर सरकार की नजर है. अब तो आईएमएफ वाले भी कह रहे हैं रेगुलेशन होना चाहिए.
कार्तिकः कानून से किसे परहेज है मगर बैन क्‍या हुआ जो आप लगवा रहे थे?
रसिक भाईः क्यों, बिटकॉइन को कर दिया न बैन. कहा द‍िया सरकार ने प्राइवेट करेंसी नहीं चलेगी ?
कार्तिकः बिटकॉइन को बैन क‍िसने किया है? हम भी जानते हैं सरकार ने कहा है क‍ि इसे करेंसी का दर्जा नहीं मिलेगा…यह बैन कहां हुआ चचा!
रसिक भाईः अरे, सरकार को फिक्र है छोटे निवेशकों की,बड़ी हवाबाजी क्रिप्टो कारोबार में चल रही है..वह सब खत्‍म हो जाएगी..तुम्हें सरकार का इकबाल पता नहीं शायद
कार्तिकः क्‍या रस‍िक भाई आपकी IMF वाली चीफ इकनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ भी कह रही हैं क‍ि क्रिप्टो पर बैन नहीं लगाया जा सकता, इसे रेगुलेट करना सबसे सही तरीका है.
रस‍िक भाई . तो फिर .. क्‍या सरकार डर रही है ?
कार्त‍िकः मैंने कहा था इसे बैन करना आसान नहीं, उलटा ये कामकाज डार्क नेट पर चला जाएगा. सरकार को टैक्स से जो कमाई मिल सकती है वो भी हाथ से निकल जाएगी.
रसिक भाईः सरकार आम लोगों के हितों को देखकर फैसला करेगी, लेक‍िन टैक्स तो सरकार तगड़ा लेगी. तुम्हें शायद पता नहीं सरकार का मन टैक्स नियमों में बदलाव होने वाला है इसल‍िए कानून में में थोड़ी देर हो रही है.
कार्तिकः एक बात बताऊं आपको, सरकार को खुद ही पता नहीं है कि उसे क्या करना है…इतने दिनों से सिर्फ हल्ला हो रहा है ये कर देंगे, वो कर देंगे..अरे, सरकार गजब कनफ्यूज है आपकी .कोई कुछ कहता है , कोई कुछ ओर…
अरे ले आइए बिल और स्पष्ट कर दीजिए अपनी मंशा…क्‍यों सट्टेबाजी करा रहे हैं क्रिप्‍टो के भव‍िष्‍य पर ?
रसिक भाईः तुम लोग न सब कुछ झटपट चाहते हो… सरकार आपको बचाने के लिए ही पहले ही हर चीज को नापतोल लेना चाहती है
कार्तिकः हमें तकनीक पता है, फ्यूचर पता है आप जैसे थकेले लोग खुद को नए दौर के हिसाब से बदलना नहीं चाहते
रसिक भाईः बदलाव के पीछे कोई बुनियाद तो होनी चाहिए…यहां तो सबकुछ हवा में है…वर्चुअल है..इसका कैसे भरोसा करें
कार्तिकः अच्‍छा रस‍िक भाई सुना है आपका बेटा रोहन क्रिप्‍टो में खूब खेल रहा है, पैसा तो वो आपका ही है, कमाई भी ठीक हुई है उसे
रस‍िक भाई .. अब चलते हैं कार्तिक .. बिल आने दो तब मिलेंगे.
कार्ति‍क … अरे सुन‍िये तो रस‍िक भाई एक अच्‍छा एनएफटी ऑफर है मेरे पास.  मैं मेल करता हूं, लगा दी‍जिये नुकसान नहीं होगा
कार्तिक … अरे काफी तो पूरी पी लेते रसिक अंकल.

Published - December 20, 2021, 12:52 IST