Money9 Helpline Rewind: फाइनेंशियल प्‍लानिंग से संबंधित यहां देखिए सारे वीडियो

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) सरकार की सेवानिवृत्ति सह निवेश योजना है. इस योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने लिए एक बड़ा फंड बना सकता है.



मनी9 हेल्पलाइन शो कॉल करने वालों के सवालों के जवाब देते हैं. साथ ही आपकी फाइनेंशियल प्‍लानिंग (Financial Planning) से संबंधित समस्या का समाधान खोजने या गलत निवेश निर्णयों से बचाने में मदद करते हैं. इमर्जेंसी फंड बनाने के टिप्स से लेकर सही निवेश टूल चुनने तक, मनी9 हेल्पलाइन एपिसोड्स ने इस सप्ताह ऐसे विषयों का प्रयास किया जो निवेशकों को उनकी वित्तीय यात्रा में मदद करेंगे.

आज रविवार है, इसलिए हमने इन वीडियो को एक ही जगह रखने के बारे में सोचा ताकि आपको देखने में आसानी रहे. इस सप्ताह के एक एपिसोड में, मनी9 हेल्पलाइन ने ऑप्टिमा मनी मैनेजर के पंकज मठपाल की मेजबानी की थी, जिससे एनपीएस (NPS) और सेवानिवृत्ति निधि से संबंधित सभी सवालों का जवाब मिल सके.

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) सरकार की सेवानिवृत्ति सह निवेश योजना है. इस योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने लिए एक बड़ा फंड बना सकता है, लेकिन, क्या एनपीएस तनाव मुक्त सेवानिवृत्ति के लिए पर्याप्त है? अगर यह पर्याप्त नहीं है तो आपको और कहां निवेश करना चाहिए?

यहां देखें पूरा वीडियो –

यह भी देखें | 50 के दशक में फाइनेंशियल प्लानिंग: ये है एक्सपर्ट की सलाह

यह भी देखें | म्युचुअल फंड में निवेश जब शेयर बाजार हमेशा उच्च स्तर पर हो

यह भी देखें | म्यूचुअल फंड निवेश में जोखिमों की पहचान कैसे करें

Published - August 29, 2021, 05:37 IST