शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले. ऑटो, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. ब्रॉडर मार्केट आउटपरफॉर्म करते नजर आए. वहीं, निफ्टी बैंक अंडरपरफॉर्म करता दिखा. TCS के तिमाही नतीजे शाम में आने की उम्मीद है.
मौजूदा बाजार में निवेशकों को कैसे ट्रेड करना चाहिए, इसपर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अर्पित बेरीवाल ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘निवेशकों को मिड कैप में मौके तलाशने चाहिए. उन्हें मौजूदा बाजार में लार्ज कैप को चुनना चाहिए. ब्रॉडर मार्केट पर नियर-टर्म पर फोकस रहेगा. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे चुने हुए अच्छे स्टॉक्स और सेक्टरों में बने रहें.’
उनका यह भी कहना है कि टाटा ग्रुप में तेजी बनी रहेगी और यह ट्रेडिंग के अच्छे मौके देगा.
HCL Tech | खरीदें | स्टॉप लॉस : 1275 | लक्ष्य : 1375
Voltas | खरीदें | स्टॉप लॉस : 1240 | लक्ष्य : 1360
शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले. ऑटो, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. ब्रॉडर मार्केट आउटपरफॉर्म करते नजर आए. वहीं, निफ्टी बैंक अंडरपरफॉर्म करता दिखा. TCS के तिमाही नतीजे शाम में आने की उम्मीद है.
मौजूदा बाजार में निवेशकों को कैसे ट्रेड करना चाहिए, इसपर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अर्पित बेरीवाल ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘निवेशकों को मिड कैप में मौके तलाशने चाहिए. उन्हें मौजूदा बाजार में लार्ज कैप को चुनना चाहिए. ब्रॉडर मार्केट पर नियर-टर्म पर फोकस रहेगा. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे चुने हुए अच्छे स्टॉक्स और सेक्टरों में बने रहें.’
उनका यह भी कहना है कि टाटा ग्रुप में तेजी बनी रहेगी और यह ट्रेडिंग के अच्छे मौके देगा.
HCL Tech | खरीदें | स्टॉप लॉस : 1275 | लक्ष्य : 1375
Voltas | खरीदें | स्टॉप लॉस : 1240 | लक्ष्य : 1360
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।