शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. मार्केट के रुख के बारे में जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च के मिलन वैष्णव ने मनी9 से कहा, “मार्केट्स 15,900 के लेवल पर रजिस्टेंस के साथ कंसॉलिडेट कर रहे हैं. इनवेस्टर्स को अर्थव्यवस्ता आधारित चुनिंदा शेयरों पर टिके रहना चाहिए.”
मार्केट्स में सेक्टर रोटेशन पर उन्होंने कहा कि रियल्टी सेक्टर में गतिविधि देखी जा रही है. इसके साथ ही निवेशक प्रॉफिट बुकिंग के बारे में भी सोच सकते हैं.
उन्होंने कहा, “टेक्निकल रूप से देखा जाए तो डेली और वीकली चार्ट्स पर आपको निफ्टी रियल्टी में पॉजिटिव गतिविधि नजर आएगी. स्ट्रक्चरल ब्रेकआउट यहां देखे जा सकते हैं. दूसरी ओर, मेटल्स जैसे कमोडिटी सेक्टर में भी प्रॉफिट बुकिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.”
मार्केट्स के बारे में उन्होंने कहा कि मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में मजबूती घटती दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा, “आप लार्ज कैप स्पेस में कुछ खास स्टॉक्स में टिके रह सकते हैं. मिड और स्मॉलकैप्स से आप पैसा निकाल सकते हैं.”
स्टॉक सिफारिश
DLF | बाय | टारगेटः 335 | स्टॉप लॉसः 302
ONGC | बाय | टारगेटः 124 | स्टॉप लॉसः 114
शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. मार्केट के रुख के बारे में जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च के मिलन वैष्णव ने मनी9 से कहा, “मार्केट्स 15,900 के लेवल पर रजिस्टेंस के साथ कंसॉलिडेट कर रहे हैं. इनवेस्टर्स को अर्थव्यवस्ता आधारित चुनिंदा शेयरों पर टिके रहना चाहिए.”
मार्केट्स में सेक्टर रोटेशन पर उन्होंने कहा कि रियल्टी सेक्टर में गतिविधि देखी जा रही है. इसके साथ ही निवेशक प्रॉफिट बुकिंग के बारे में भी सोच सकते हैं.
उन्होंने कहा, “टेक्निकल रूप से देखा जाए तो डेली और वीकली चार्ट्स पर आपको निफ्टी रियल्टी में पॉजिटिव गतिविधि नजर आएगी. स्ट्रक्चरल ब्रेकआउट यहां देखे जा सकते हैं. दूसरी ओर, मेटल्स जैसे कमोडिटी सेक्टर में भी प्रॉफिट बुकिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.”
मार्केट्स के बारे में उन्होंने कहा कि मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में मजबूती घटती दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा, “आप लार्ज कैप स्पेस में कुछ खास स्टॉक्स में टिके रह सकते हैं. मिड और स्मॉलकैप्स से आप पैसा निकाल सकते हैं.”
स्टॉक सिफारिश
DLF | बाय | टारगेटः 335 | स्टॉप लॉसः 302
ONGC | बाय | टारगेटः 124 | स्टॉप लॉसः 114
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।