कोविड महामारी के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों से जहां सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में खासा दबाव दिखाई दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 670 अंक नीचे आकर 52,468 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 183 अंकों की गिरावट के साथ 15,735 पर जा पहुंचा. बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी 0.33 फीसदी नीचे आ पहुंची है और स्मॉल कैप भी फ्लैट थी.
बाजार में आई इस गिरावट के पीछे कारणों का पता लगाने के लिए मनी 9 की साक्षी बत्रा ने मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (एमओएफएसएल) के राहुल शाह से विशेष बातचीत की.
राहुल शाह ने कहा, ”हम लंबे समय से बुल मार्केट में हैं और इसमें किसी भी तरह का सुधार होने की संभावना है. मेरा मानना है कि वैश्विक स्तर पर भी सुधार हो सकता है. हालांकि स्मॉल और पैनी स्टॉक्स को लेकर बहुत सतर्क हूं, जो काफी ऊपर जाने लगे हैं. इन्वेस्टर्स को इससे पूरी तरह बचना चाहिए. अभी भी मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स को लेकर उम्मीद है कि अगले एक साल में 20% की तेजी ला सकते हैं”.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेशियल सर्विसेज ने बर्गर किंग के लिए 210 रुपये में एक साल के लक्ष्य के साथ स्टॉक कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज ने अपनी कवरेज रिपोर्ट में कहा, ”बर्गर किंग को टॉप लाइन और मार्जिन विस्तार के लिए अवसर मिलेगा। बारबेल प्रोडक्ट नीति के जरिए बिजनेस मॉडल में बड़े बदलाव से लाभ होगा. इनके अलावा ईपीएस ग्रोथ के लिए स्टोर नेटवर्किंग का एग्रेसिव एक्सपेंशन और कैपड रॉयल्टी रेट भी मुख्य भूमिका में होंगे”.
कोविड महामारी के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों से जहां सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में खासा दबाव दिखाई दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 670 अंक नीचे आकर 52,468 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 183 अंकों की गिरावट के साथ 15,735 पर जा पहुंचा. बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी 0.33 फीसदी नीचे आ पहुंची है और स्मॉल कैप भी फ्लैट थी.
बाजार में आई इस गिरावट के पीछे कारणों का पता लगाने के लिए मनी 9 की साक्षी बत्रा ने मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (एमओएफएसएल) के राहुल शाह से विशेष बातचीत की.
राहुल शाह ने कहा, ”हम लंबे समय से बुल मार्केट में हैं और इसमें किसी भी तरह का सुधार होने की संभावना है. मेरा मानना है कि वैश्विक स्तर पर भी सुधार हो सकता है. हालांकि स्मॉल और पैनी स्टॉक्स को लेकर बहुत सतर्क हूं, जो काफी ऊपर जाने लगे हैं. इन्वेस्टर्स को इससे पूरी तरह बचना चाहिए. अभी भी मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स को लेकर उम्मीद है कि अगले एक साल में 20% की तेजी ला सकते हैं”.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेशियल सर्विसेज ने बर्गर किंग के लिए 210 रुपये में एक साल के लक्ष्य के साथ स्टॉक कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज ने अपनी कवरेज रिपोर्ट में कहा, ”बर्गर किंग को टॉप लाइन और मार्जिन विस्तार के लिए अवसर मिलेगा। बारबेल प्रोडक्ट नीति के जरिए बिजनेस मॉडल में बड़े बदलाव से लाभ होगा. इनके अलावा ईपीएस ग्रोथ के लिए स्टोर नेटवर्किंग का एग्रेसिव एक्सपेंशन और कैपड रॉयल्टी रेट भी मुख्य भूमिका में होंगे”.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।