मिड और स्मॉलकैप अगले 2-3 साल निवेशकों को कराएंगे भरपूर कमाईः सिद्धार्थ खेमका

मार्च 2020 के निचले स्तर के मुकाबले अब निफ्टी 111% चढ़ चुका है. दूसरी ओर, सेंसेक्स में 107% की तेजी आई है और ये 56000 के लेवल पर पहुंच चुका है.


घरेलू शेयर बाजार अपने ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर बाजार में आ रही नकदी और ब्याज दरों में तेज गिरावट से मार्केट को जश्न मनाने का मौका मिला है. इसके चलते प्रमुख इक्विटी इंडेक्स में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. मार्च 2020 के निचले स्तर के मुकाबले अब निफ्टी 111% चढ़ चुका है. दूसरी ओर, सेंसेक्स में 107% की तेजी आई है और ये 56000 के लेवल पर पहुंच चुका है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने मनी9 के साथ बात की और बाजार के आगे के सफर को लेकर अपनी राय साझा की.

उन्होंने कहा, “रिजल्ट सीजन काफी उत्साहजनक रहा है. लॉकडाउन के बावजूद निफ्टी अर्निंग्स में मोटे तौर पर 74% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई दी है. मैनेजमेंट कमेंटरी पॉजिटिव है. कंपनियों के मैनेजमेंट ग्रोथ को लेकर बुलिश हैं.”

उन्होंने ये भी कहा कि कई इन्वेस्टर्स पिछले एक साल में मार्केट में दाखिल हुए हैं. खेमका ने कहा, “हालांकि, हम जानते हैं कि ऐतिहासिक रूप से मार्केट कभी भी एक ही दिशा में नहीं जाता है. ऐसे में आगे चलकर करेक्शन दिखाई दे सकता है. वैल्यूएशंस फंडामेंटल्स के मुकाबले ऊंची दिख रही हैं. हालांकि, लो बेस के चलते हमें आगे ऊंची ग्रोथ देखने को मिल सकती है और ये ऊंची वैल्यूएशन को सपोर्ट कर सकती है.”

ब्रॉडर मार्केट्स के बारे में उन्होंने कहा कि इन्होंने 2-3 साल बाद बढ़िया प्रदर्शन किया है. ऐसे में मार्केट को फिलहाल मजबूत करेक्शन दिख रहा है. खेमका ने कहा कि मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स अगले 2-3 साल तक लोगों को पैसा कमाने का भरपूर मौका देंगे.

पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखिएः

Published - August 19, 2021, 06:57 IST