मेटल्स में अभी बाकी है दम, ऑटो स्टॉक्स की थमी रफ्तार

कई स्टॉक्स पहले ही 20% से ज्यादा गिर चुके हैं. कई सेक्टर भी मुश्किलों से जूझ रहे हैं जो कि ओवरऑल ट्रेडिंग के लिहाज से अच्छा नहीं है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 25, 2021, 12:01 IST


बुधवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स 0.4% उछलकर 56,188 के नए हाई पर पहुंच गया. दूसरी ओर, निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड हाई स्तर के करीब कारोबार कर रहा था. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक चढ़कर कारोबार कर रहे थे. चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद ने मनी9 के साथ बातचीत में इन्वेस्टर्स को मौजूदा मार्केट में निवेश को लेकर सलाह दी.

मोहम्मद ने कहा, “मार्केट्स कुछ वक्त तक इन्हीं स्तरों पर भले ही बने रह सकते हैं, लेकिन कई स्टॉक्स पहले ही 20% से ज्यादा गिर चुके हैं. कई सेक्टर भी मुश्किलों से जूझ रहे हैं जो कि ओवरऑल ट्रेडिंग के लिहाज से अच्छा नहीं है. ट्रेडर्स को मार्केट्स में सतर्कता का रुझान रखना चाहिए भले ही हमें मार्केट्स आज ऑलटाइम हाई पर दिखाई दे रहे हैं. साथ ही निवेशकों को स्टॉक आधारित निवेश की रणनीति रखनी चाहिए.”

सेक्टरों के लिहाज से वे मानते हैं कि मेटल्स फिलहाल तेजी में रह सकते हैं, लेकिन ऑटो सेक्टर सुस्त रह सकता है.

उन्होंने कहा, “हमें याद रखना चाहिए कि मेटल्स ने 12 साल बाद ब्रेकआउट दिया है. ऐसे में तेजी के बावजूद टाटा स्टील जैसे कई स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे. निफ्टी बैंक के मोर्चे पर भी हमें भागीदारी नजर आ रही है. ट्रेडर्स को बैंकिंग में भी मौका मिल सकता है.”

स्टॉक सिफारिश

फेडरल बैंक | बाय | टारगेटः 87 | स्टॉप लॉसः 76

JK टायर | बाय | टारगेटः 157 | स्टॉप लॉसः 138

HOEC | बाय | टारगेः 180 | स्टॉप लॉसः 151

 

Published - August 25, 2021, 12:01 IST