Stock Market: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई हैं. वहीं फार्मा इंडेक्स भी एक प्रतिशत से अधिक बढ़ गया, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर है.बात करें बीएसई सेंसेक्स की तो वह 53,290 पर है.जबकि निफ्टी 50 बढ़कर 15,562 के नए उच्चतम स्तर पर है.
मेहुल कोठारी और आनंद राठी ने मनी9 से बातचीत में बताया कि हमें उम्मीद है कि निफ्टी 16500 तक जाएगा. इसके बाद बाजार में 8-10% सुधार हो सकता है. बाजार में होने वाले इस सुधार को हम एक बेहतर रूप में ले सकते हैं. लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स इसका इस्तेमाल क्वालिटी स्टॉक्स में एंट्री करने के लिए कर सकते हैं. उनका मानना है कि निफ्टी बैंक के लिए यह 37,700 तक बढ़ सकता है और इससे निफ्टी को 16,400-16,500 तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए स्पेसिफिक स्टॉक में इन्वेस्ट करने का यह एक अच्छा मौका है. पोजिशनल ट्रेडर्स 16,400 के स्तर के आसपास पोजीशन को लिक्विडेट करना शुरू कर सकते हैं.
सीईएससी- खरीदें- टारगेट: 920-स्टॉप लॉस: 780
गोदरेज प्रॉपर्टीज-खरीदें- टारगेट: 1700-स्टॉप लॉस: 1500
बेयर फसल-खरीदें – टारगेट: 6650 -स्टॉप लॉस: 5555