बाजार में रहेगी स्टॉक आधारित रैलीः ए के प्रभाकर

मंगलवार को दोपहर के कारोबार में डिवीज लैब, आयशर मोटर्स, UPL, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 14, 2021, 04:32 IST


मंगलवार को दोपहर के कारोबार में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स तेजी के साथ चल रहे थे. हालांकि, ये उच्च बिंदु से नीचे आ गए थे. मीडिया स्टॉक्स में खरीदारी देखी गई है. साथ ही RIL और निजी बैंक स्टॉक्स में भी तेजी रही है. ब्रॉडर मार्केट्स ने फ्रंटलाइन इंडेक्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. डिवीज लैब, आयशर मोटर्स, UPL, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है.

दूसरी ओर, ग्रासिम, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस और श्री सीमेंट सबसे ज्यादा गिरने वालों में रहे हैं. IDBI कैपिटल के ए के प्रभाकर ने मनी9 से इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर बात कीः

उन्होंने कहा, “कुछ गिरावट के बीच में रैली जारी रह सकती है, लेकिन निवेशकों को क्वालिटी स्टॉक्स पर टिके रहना चाहिए क्योंकि आगे चलकर काफी स्टॉक आधारित तेजी ही देखने को मिलेगी.”

स्टॉक सिफारिश

वैलिएंट ऑर्गेनिक्स | बाय | टारगेटः 1650 | अवधिः 3 महीने

सूर्या रोशनी | बाय | टारगेटः 670 | अवधिः 6 महीने

HDFC लाइफ | बाय | टारगेटः 900 | अवधि- 1 साल

Published - September 14, 2021, 04:32 IST