शेयर बाजार पर लगातार तेजड़ियों का दबदबा बना हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीएसई मिड और स्मॉलकैप भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर चले गए हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये पैदा हो रहा है कि क्या मार्केट्स अपने पीक पर पहुंच चुकेहैं? और अगर ऐसा है तो निवेशकों की रणनीति क्या होनी चाहिए? प्राइम सिक्योरिटीज के एमडी एन जयकुमार ने ऐसे ही सवालों के जवाब दिए हैं.
निफ्टी गुजरे हफ्ते करीब 3.7 फीसदी चढ़ा है और ये पिछले हफ्ते 6 दिन तक हाई पर रहा. इस हफ्ते भी एक्सपर्ट्स को निफ्टी के 17500 और फिर 17777 के लेवल पर पहुंचने की उम्मीद है.