एक मजबूत ठहराव के दौर में है मार्केटः अजीत मिश्रा

मौजूदा तेजी के बावजूद उनका मानना है कि कुछ सेगमेंट्स में भी भी तेजी बाकी है. वे बैंकिंग, IT और एनर्जी में ऐसे ही कुछ चुनिंदा स्टॉक्स का जिक्र करते हैं


ट्रेडिंग के लिहाज से एक कमजोर हफ्ते के बाद बेंचमार्क इंडेक्स इस दौरान बस 0.3 फीसदी चढ़ा है. ब्रॉडर मार्केट में खरीदारी की रफ्तार हालांकि मजबूत बनी हुई है. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही आखिरी ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. मिडकैप इस हफ्ते तकरीबन एक फीसदी ऊपर चढ़े हैं, जबकि स्मॉलकैप ने करीब 2.3 फीसदी के साथ सबसे बढ़िया परफॉर्म किया है. रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने मनी9 से अगले हफ्ते की बाजार स्ट्रैटेजी को लेकर बातचीत की.

उन्होंने कहा, “मार्केट्स एक ठहराव का शिकार हो रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि ये एक मजबूत ठहराव है. निफ्टी ने अगस्त में 9 फीसदी की तेजी दर्ज की है. ऐसे में ये एक अच्छा संकेत है क्योंकि निफ्टी को मौजूदा लेवल पर कुछ कंसॉलिडेट करना चाहिए.”

मौजूदा तेजी के बावजूद उनका मानना है कि कुछ सेगमेंट्स में भी भी तेजी बाकी है. वे बैंकिंग सेक्टर और IT और एनर्जी में ऐसे ही कुछ चुनिंदा स्टॉक्स का जिक्र करते हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे निफ्टी 17500 पर जाता दिख रहा है और इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग दिखाई दे सकती है. ऐसे में निफ्टी में गिरावट पर खरीदारी का ये एक अच्छा मौका है.”

आने वाले वक्त पर उन्हें लगता है कि अगले हफ्ते इन्वेस्टर्स को चुनिंदा स्टॉक्स पर ही फोकस करना चाहिए.

स्टॉक सिफारिश

कोटक महिंद्रा बैंक | बाय | टारगेटः1900 | स्टॉप लॉसः 1750

मैरिको | बाय | टारगेटः 590 | स्टॉप लॉसः 560

जी एंटरटेनमेंट | सेल | टारगेटः 170 | स्टॉप लॉसः 190

Published - September 11, 2021, 05:20 IST