सोमवार को सुबह भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स 248.14 अंक चढ़कर 52,634.33 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 77.0 अंक या 0.49 फीसदी उछलकर 15,766 अंक पर खुला. शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी देखी गई. इसी तरह से BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5% तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
मार्केट आउटलुक के बारे में सेंट्रल ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने कहा, “गुजरा हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा था और निफ्टी 15,630 के लेवल के करीब चला गया था. हमने 15,800 पर इसका तात्कालिक अवरोध लगाया है. अगर ये इसे पार कर लेता है तो मुझे लगता है कि निफ्टी 15,900 और फिर 16,000 पर पहुंच जाएगा.”
नीलेश जैन ने कहा कि वोलैटिलिटी इंडेक्स आरामदायक जोन में है और निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ही पॉजिटिव हैं.
IPO मार्केट में जारी सरगर्मी से क्या सेकेंडरी मार्केट से पैसा निकलेगा, इस पर जैन कहते हैं, “हमने पहले भी देखा है कि IPO में अच्छा पैसा लगने के बावजूद सेकेंडरी मार्केट में तेजी बरकरार रही है.”
स्टॉक सिफारिश
CDSL | बाय | टारगेटः 1130 | स्टॉप लॉसः 1010
नाल्को | बाय | टारगेटः 91 | स्टॉप लॉसः 83
सोमवार को सुबह भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स 248.14 अंक चढ़कर 52,634.33 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 77.0 अंक या 0.49 फीसदी उछलकर 15,766 अंक पर खुला. शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी देखी गई. इसी तरह से BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5% तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
मार्केट आउटलुक के बारे में सेंट्रल ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने कहा, “गुजरा हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा था और निफ्टी 15,630 के लेवल के करीब चला गया था. हमने 15,800 पर इसका तात्कालिक अवरोध लगाया है. अगर ये इसे पार कर लेता है तो मुझे लगता है कि निफ्टी 15,900 और फिर 16,000 पर पहुंच जाएगा.”
नीलेश जैन ने कहा कि वोलैटिलिटी इंडेक्स आरामदायक जोन में है और निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ही पॉजिटिव हैं.
IPO मार्केट में जारी सरगर्मी से क्या सेकेंडरी मार्केट से पैसा निकलेगा, इस पर जैन कहते हैं, “हमने पहले भी देखा है कि IPO में अच्छा पैसा लगने के बावजूद सेकेंडरी मार्केट में तेजी बरकरार रही है.”
स्टॉक सिफारिश
CDSL | बाय | टारगेटः 1130 | स्टॉप लॉसः 1010
नाल्को | बाय | टारगेटः 91 | स्टॉप लॉसः 83
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।