तीसरे दिन भी गिरकर बंद हुए बाजार

सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक तेजी बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सनफार्मा, एचयूएल और टाइटन में दर्ज हुई.


Stock market News: भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 0.48 फीसद या 286.91 अंक की गिरावट के साथ 59,126.36 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज मामूली बढ़त के साथ 59,549.57 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 59,557.24 अंक तक और न्यूनतम 59,019.28 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर और 21 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक तेजी बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सनफार्मा, एचयूएल और टाइटन में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट पावरग्रिड, एशियन पेंट, एक्सिस बैंक, बजाज-ऑटो और एसबीआई में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 0.53 फीसद या 93.15 अंक की गिरावट के साथ 17,618.15 पर बंद हुआ. यह 17,718.90 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,742.15 अंक तक और न्यूनतम 17,585.35 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर, 40 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा.

Published - September 30, 2021, 05:11 IST