तेज उतार-चढ़ाव के बीच फ्लैट रहे बाजार, FMCG स्टॉक्स में आई तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक बढ़त रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचयूएल में दर्ज हुई.


Stock market: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 0.01 फीसद या 4.89 अंक की मामूली बढ़त के साथ 55,949.10 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज मामूली बढ़त लेकर 55,988.41 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 56,112.39 अंक तक और न्यूनतम 55,854.07 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक बढ़त रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचयूएल में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट भारती एयरटेल, मारुति, पावरग्रिड, एसबीआई और टाटा स्टील में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 0.01 फीसद या 2.25 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,636.90 पर बंद हुआ. यह 16,627.95 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,683.70 अंक तक और न्यूनतम 16,603.40 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 28 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ और रिलायंस में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, एसबीआई और हिंडाल्को में दर्ज हुई

Published - August 26, 2021, 06:11 IST