प्रॉफिट बुकिंग के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार

सेंसेक्स में HDFC 2% की बढ़त के साथ टॉप-गेनर रहा. भारती एयरटेल, इंडिसइंड बैंक, ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स का प्रदर्शन ठीक रहा


भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को प्रॉफिट बुकिंग के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 17.43 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,279.48 पर बंद हुआ. दिनभर में यह अधिकतम 58,553.07 के स्तर पर रहा. वहीं, निफ्टी 17,436.50 के इंट्रा-डे हाई पर रहा.

सेंसेक्स में HDFC दो फीसदी की बढ़त के साथ टॉप-गेनर रहा. इसके बाद भारती एयरटेल, इंडिसइंड बैंक, ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स का अच्छा प्रदर्शन रहा. सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, HCL टेक, इंफोसिस और टाटा स्टील में सबसे अधिक गिरावट हुई.

NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी रियलटी दो प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे खराब प्रदर्शन वाला सेक्टर रहा. इसके बाद निफ्टी IT, निफ्टी PSU बैंक, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मेटल में सबसे अधिक गिरावट हुई. दूसरी तरफ, निफ्टी FMCG, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी मीडिया हरे निशान में बंद हुए.

एशिया में शंघाई, तोक्यो और हांकांग के शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. सियोल स्टॉक मार्केट लाल निशान में बंद हुआ.

Published - September 7, 2021, 06:29 IST