घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और निफ्टी50 बुधवार को ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के बाद गिरावट का शिकार हुए. सेंसेक्स 100 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी50 16,600 के सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया. अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में हैं. दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, HDFC, इंडसइंड बैंक में गिरावट देखी गई है.
वेंचुरा सिक्योरिटीज के विनीत बोलिंजकर ने मनी9 के साथ बातचीत में इस बात पर चर्चा की कि क्या आगे भी मार्केट में तेजी का रुझान जारी रहेगा या नहीं.
उन्होंने कहा, “मार्केट्स में रोटेशन दिखाई दे रहा है. कुछ वक्त से ब्रॉडर मार्केट्स की बजाय लार्ज कैप पर शिफ्ट दिखाई दे रहा है. अब हमें दिखाई दे रहा है कि जो निवेशक चाइनीज टेक स्टॉक्स में बिकवाली कर रहे हैं वे भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर में पैसा लगा रहे हैं.”
हालांकि, उनका मानना है कि हम शायद मार्केट्स में एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां से इनमें गिरावट आ सकती है.
स्टॉक सिफारिश
सेटिया इंडस्ट्रीज | बाय | टारगेटः 197 | अवधिः 24 महीने