मजबूत हैं मार्केट्स, पॉजिटिव आउटलुक कायमः लिखिता चेपा

CapitalVia Global Research की लिखिता चेपा ने कहा कि 16,000 का आंकड़ा पार करने से पहले मार्केट में मजबूत कंसॉलिडेशन दिखाई दे रहा है.


शुक्रवार को कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच बेंचमार्क इंडेक्स मामूली तेजी के साथ चल रहे थे. सेंसेक्स 99.30 अंक या 0.19% तेजी के साथ 52,417.90 पर और निफ्टी 29 पॉइंट्स या 0.18% चढ़कर 15,709 पर चल रहा था. इस दौरान 1,833 शेयरों में तेजी बनी हुई है, जबकि 1,059 शेयर गिरकर चल रहे थे. 100 शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं था.

CapitalVia Global Research की लिखिता चेपा ने मनी9 से बातचीत में मार्केट्स को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने कहा है कि मार्केट्स में तेजी का रुझान बना रहेगा.

उन्होंने कहा, “16,000 का आंकड़ा पार करने से पहले मार्केट में जो कंसॉलिडेशन दिखाई दे रहा है वह काफी मजबूत है. इस कंसॉलिडेशन से वैल्यूएशन में बनी हुई तेजी कम होगी. इससे इनवेस्टर्स को प्रॉफिट बुक करने का भी मौका मिलेगा.”

अर्निंग्स पर असर के बारे में उन्होंने कहा कि हालांकि, दूसरी लहर का बड़ा असर रहा है, लेकिन हमारा मानना है कि सेक्टर्स में सुधार होगा और वे इस असर से उबरने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट कमेंटरी और ग्रोथ के लिए विजन काफी मजबूत है.

उन्होंने मेटल्स और बैंकिंग में तेजी रहने की उम्मीद जताई है.

स्टॉक्स सिफारिश

ग्रेफाइट इंडिया | बाय | टारगेटः 850 | अवधिः 8 महीने

त्रिवेणी इंजीनियरिंग | बाय | टारगेटः 230 | अवधिः 12 महीने

अपोलो टायर्स | बाय | टारगेटः 260 | अवधि 10 महीने

 

Published - July 2, 2021, 03:00 IST