मार्केट्स में जारी है कंसॉलिडेशन का दौर: नीलेश जैन

सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन के मुताबिक, मार्केट में कुछ शॉर्ट कवरिंग दिखाई दे रही है. 16500 पर शुक्रवार को भारी कॉल राइटिंग हुई है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 23, 2021, 12:04 IST


घरेलू शेयर बाजारों ने सोमवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की. BSE सेंसेक्स 55,700 के लेवल पर खुला, लेकिन इसने अपनी शुरुआती बढ़त को गंवा दिया. हालांकि, बाजार अभी भी चढ़कर कारोबार कर रहा है और इसमें 0.53% की तेजी देखी जा रही है. दूसरी ओर, निफ्टी50 भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 16,550 के लेवल पर चल रहा है.

बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी उछलकर 35,100 पर बना हुआ है. ब्रॉडर मार्केट्स में भी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने मनी9 के साथ बातचीत में इस हफ्ते बाजार की चाल को लेकर अपनी राय जाहिर की.

उन्होंने कहा, “मार्केट में कुछ शॉर्ट कवरिंग दिखाई दे रही है. 16500 पर शुक्रवार को भारी कॉल राइटिंग हुई है. निफ्टी के लिए तत्काल अवरोध 16,600 पर है और जब तक ये इससे ऊपर नहीं निकलता, मार्केट्स कंसॉलिडेशन के दौर में रहेगा. ऐसे में एक्पायरी वाले इस हफ्ते में हमें मार्केट्स में उतार-चढ़ाव दिखाई दे सकता है.”

सेक्टोरल मोर्चे पर उन्होंने कहा कि IT और फार्मा सेक्टर निवेशकों के राडार पर रहने चाहिए. जिसमें पॉजिटिव रोटेशन दिखाई दे रहा है.

स्टॉक सिफारिश

हैवेल्स | बाय | टारगेटः 1320 | स्टॉप लॉसः 1240

महिंद्रा हॉलिडेज | बाय | टारगेटः 325 | स्टॉप लॉसः 295

Published - August 23, 2021, 12:04 IST