सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड करते दिखे. BSE का सेंसेक्स 58,907.78 के हाई पर ट्रेड कर रहा था. फिर इसने पहली बार 59,042.77 का स्तर छुआ. वहीं NSE का निफ्टी शुरुआती ट्रेड में 17,576.9 पर था. बाद में यह 17,597.85 के न्यू हाई पर दिखा.
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके बाजार में निवेश का सबसे अच्छा तरीका क्या हो सकता है, इसपर मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) की शिवांगी सारदा ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘शेयरों की मजबूती के दम पर बाजार में तेजी का दौर बना हुआ है. चार्ट पॉजिटिव बने हुए हैं. फिलहाल करेक्शन होने की संभावना नहीं दिख रही. निवेश बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. बैंकिंग स्टॉक भी बॉटम आउट होकर बाजार को सपोर्ट करते दिख रहे हैं.’
उनका मानना है कि सेक्टरों में IT, केमिकल और बैंक मजबूत दिख रहे हैं. ऑटो सेक्टर के अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं. PLI स्कीम से इसे बढ़ावा मिला है. टाटा मोटर्स से अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.
Tata Chemicals | खरीदें | टार्गेट : 900 | स्टॉप लॉस : 835
SBI | खरीदें | टार्गेट : 443 | स्टॉप लॉस : 433
सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड करते दिखे. BSE का सेंसेक्स 58,907.78 के हाई पर ट्रेड कर रहा था. फिर इसने पहली बार 59,042.77 का स्तर छुआ. वहीं NSE का निफ्टी शुरुआती ट्रेड में 17,576.9 पर था. बाद में यह 17,597.85 के न्यू हाई पर दिखा.
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके बाजार में निवेश का सबसे अच्छा तरीका क्या हो सकता है, इसपर मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) की शिवांगी सारदा ने Money9 से बातचीत की.
उनका कहना है, ‘शेयरों की मजबूती के दम पर बाजार में तेजी का दौर बना हुआ है. चार्ट पॉजिटिव बने हुए हैं. फिलहाल करेक्शन होने की संभावना नहीं दिख रही. निवेश बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. बैंकिंग स्टॉक भी बॉटम आउट होकर बाजार को सपोर्ट करते दिख रहे हैं.’
उनका मानना है कि सेक्टरों में IT, केमिकल और बैंक मजबूत दिख रहे हैं. ऑटो सेक्टर के अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं. PLI स्कीम से इसे बढ़ावा मिला है. टाटा मोटर्स से अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.
Tata Chemicals | खरीदें | टार्गेट : 900 | स्टॉप लॉस : 835
SBI | खरीदें | टार्गेट : 443 | स्टॉप लॉस : 433
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।