नई ऊंचाइयों पर पहुंचा बाजार, अब 16,400 के पार जाने की उम्‍मीद

बुधवार सुबह आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक सभी हरे रंग में थे.


इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं. एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (Stock Market) पहली बार 54,000 के स्‍तर पर चढ़ गया. वहीं सेंसेक्स ने 0.81% की छलांग लगाते हुए 54,258 अंक के अबतक के नए हाई लेवल को छुआ है, जबकि एनएसई निफ्टी 50 ने पहली बार 0.72% की बढ़त के साथ 16,250 के स्‍तर को तोड़ दिया.

एफएमसीजी को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स मेटल इंडेक्स 1% की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स पर एचडीएफसी शीर्ष पर रहा, बुधवार सुबह 3% से अधिक की बढ़त के साथ आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक सभी हरे रंग में थे.

इस दौरान एंजेल ब्रोकिंग के टेक एनालिस्ट राजेश भोंसले ने मनी9 से बात की कि बाजार में आगे क्या होगा. उनके मुताबिक, बाजारों पॉजिटिव है. वहीं निफ्टी अब 16,400 को पार कर रहा है. उन्‍होंने कारोबारियों को सलाह दी कि वे 16,400-16,430 से अधिक के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें. निफ्टी बैंक अंडरपरफॉर्मर रहा है, लेकिन एक बार 36,000 का सेंध लगाने के बाद हम और तेजी की उम्मीद कर सकते हैं.

हालांकि उनका मानना ​​है कि बाजारों में एकतरफा तेजी आई है, इसलिए निवेशकों को मौजूदा बाजारों में आक्रामक नहीं होना चाहिए.

इन स्‍टॉक्‍स पर लगा सकते हैं दांव

सीमेंस खरीदें, टार्गेट 2,195, स्टॉप लॉस 1,947
एचयूएल खरीदें, टार्गेट 2535, स्टॉप लॉस 2310
पीएफसी खरीदें, टार्गेट 142, स्टॉप लॉस 127

Published - August 4, 2021, 02:36 IST