इंडियन बेंचमार्क इंडेक्स लगातार तेजी के दौर में हैं और निफ्टी और सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. निर्मल बंग के नीरव चेडा ने मनी9 के साथ बातचीत में बाजार की आगे की दिशा पर बात की है.
उन्होंने कहा, “मार्केट्स में एक बेहद स्मार्ट रैली दिखाई दे रही है. भले ही शुक्रवार को कारोबार ठंडा रहा, लेकिन बेंचमार्क इंडेक्स पूरे हफ्ते के दौरान 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं. इस हफ्ते का सबसे बड़ा नतीजा ये है कि निफ्टी बैंक में ब्रेकआउट दिखाई दिया है और ये 37,700 के ऊपर चला गया है. इससे निफ्टी बैंक में और तेजी की उम्मीद पैदा हो रही है.”
अगले हफ्ते उन्हें लगता है कि ट्रेडर्स को निफ्टी की बजाय निफ्टी बैंक में ट्रेड करना चाहिए और भविष्य में ये 40,000 के लेवल पर भी जा सकता है.
स्टॉक सिफारिश
SBI | बाय | टारगेटः 490 | स्टॉप लॉसः 430
RIL | बाय | टारगेटः 2500 | स्टॉप लॉसः 2350
एक्सिस बैंक | बाय | टारगेटः 850 | स्टॉप लॉसः 790
Published - September 19, 2021, 03:39 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।