मार्केट मास्टरक्लास: जानिए क्यों भारतीय बाजार कर रहा है बेहतर प्रदर्शन?

भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की वजह से अब लगने लगा है कि चीजें बेहतर होने जा रही हैं जो अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में मदद कर रही हैं.


जब उभरते और विकसित दोनों तरह के ग्लोबल मार्केट 3 से 4% कम कारोबार कर रहे थे तब भारतीय बाजार एकमात्र ऐसा था जो लगातार बढ़ता जा रहा था. इसका कारण यह है कि म्यूचुअल फंड के जरिए नए फंड ऑफरिंग (NFO) ने 20,000 करोड़ रुपये तक का इनफ्लो किया. इनके बाद सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लानिंग यानी SIP में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया. इतना ही नहीं भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की वजह से अब लगने लगा है कि चीजें बेहतर होने जा रही हैं जो अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में मदद कर रही हैं.

इसके अलावा त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ घरेलू यात्रा व पर्यटन में भी काफी अच्छी स्थिति देखने को मिल रही है. मार्केट मास्टरक्लास में एवेंडस कैपिटल के सीईओ एंड्रयू हॉलैंड ने मनी9 की साक्षी बत्रा के साथ बातचीत करते हुए भारतीय बाजारों में चल रही चर्चाओं के बारे में जानकारी दी.

Published - October 10, 2021, 02:20 IST