मैक्रो फैक्टर्स पर निर्भर करेगी मार्केट की तेजी, इस तरह करें अपने पोर्टफोलियो की प्‍लानिंग

स्टॉकएज के को-फाउंडर विवेक बजाज ने मनी9 से बात की और बताया क‍ि निवेशकों को अस्थिर बाजारों में अपने पोर्टफोलियो की रक्षा कैसे करनी चाहिए.



घरेलू बाजारों के व्यापार में गिरावट देखी गई, ग्लोबल प्राइस में तेज गिरावट के कारण मेटल शेयरों में भी गिरावट आई है. साथ ही निवेशकों ने दिन के बाद में F&O की समाप्ति से पहले पोजीशन को भी चुकता कर दिया. एलर्नमार्केट और स्टॉकएज के को -फाउंडर विवेक बजाज ने मनी9 से बात की और बताया क‍ि निवेशकों को अस्थिर बाजारों में अपने पोर्टफोलियो की रक्षा कैसे करनी चाहिए. बजाज ने कहा कि उनका मानना है कि बुल मार्केट 2009 से है और हम इस संरचनात्मक बुल मार्केट का हिस्सा रहे हैं, जहां कई सरकारों और बैंकों द्वारा लिक्विडिटी के फ्लो को उकसाया गया है.

उन्‍होंने कहा क‍ि कोरोना काल के समय मार्केट 11,500 – 12 हजार रुपये तक आ गया था जो अभी 18 हजार पर है. मार्केट में यह तेजी जारी रहेगी या नहीं यह मेक्रो फैक्टर्स पर निर्भर करेगा न कि कॉर्पोरेट अरनिंग पर. अभी हर कोई इन्वेस्ट करने के बारे में पूछ रहा है लेकिन किसी लेकिन कोई भी सही और सटीक प्लान की बात नहीं कर रहा है.

Published - October 29, 2021, 05:43 IST