मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर रहा. एशियाई बाजारों में कमजोरी और घरेलू मोर्चे पर ऊंची वैल्यूएशन ने मार्केट में उतार-चढ़ाव पैदा किया है. S&P BSE सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 55,450 अंक पर और निफ्टी50 45 अंक की गिरावट के साथ 16,500 अंक पर कारोबार कर रहा था. दोनों इंडेक्स 55,688.5 और 16,591 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए थे.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शाह ने मनी9 से बात की और मार्केट की आगे की राह पर चर्चा की.
शाह ने कहा, “लार्ज कैप अब रैली की अगुवाई कर रहे हैं और ब्रॉडर मार्केट्स में प्रॉफिट बुकिंग दिखाई दे रही है. चूंकि मिड कैप ऊंची वैल्यूएशन पर दिख रहे हैं, ऐसे में इनमें और बिकवाली दिखाई दे सकती है. IPO बाजार में काफी पैसा आ रहा है. साथ ही कंपनियों के नतीजों को लेकर निराशा और वैल्यूएशन की चिंताएं भी मार्केट्स के सामने बड़ी चिंताएं हैं.”
स्टॉक सिफारिश
जेनसार टेक्नोलॉजीज | बाय | टारगेटः 560 | अवधिः 6 महीने
हिंडाल्को | बाय | टारगेटः 550 | अवधिः 6 महीने
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर रहा. एशियाई बाजारों में कमजोरी और घरेलू मोर्चे पर ऊंची वैल्यूएशन ने मार्केट में उतार-चढ़ाव पैदा किया है. S&P BSE सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 55,450 अंक पर और निफ्टी50 45 अंक की गिरावट के साथ 16,500 अंक पर कारोबार कर रहा था. दोनों इंडेक्स 55,688.5 और 16,591 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए थे.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शाह ने मनी9 से बात की और मार्केट की आगे की राह पर चर्चा की.
शाह ने कहा, “लार्ज कैप अब रैली की अगुवाई कर रहे हैं और ब्रॉडर मार्केट्स में प्रॉफिट बुकिंग दिखाई दे रही है. चूंकि मिड कैप ऊंची वैल्यूएशन पर दिख रहे हैं, ऐसे में इनमें और बिकवाली दिखाई दे सकती है. IPO बाजार में काफी पैसा आ रहा है. साथ ही कंपनियों के नतीजों को लेकर निराशा और वैल्यूएशन की चिंताएं भी मार्केट्स के सामने बड़ी चिंताएं हैं.”
स्टॉक सिफारिश
जेनसार टेक्नोलॉजीज | बाय | टारगेटः 560 | अवधिः 6 महीने
हिंडाल्को | बाय | टारगेटः 550 | अवधिः 6 महीने
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।