IPO को लेकर ज्यादा उत्साह सतर्कता का संकेत: मेहुल कोठारी

घरेलू इक्विटी बाजार बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 करीब आधा फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 50, 15,950 को पार कर गया.


घरेलू इक्विटी बाजार (Stock Market) बेंचमार्क, बीएसई (BSE) सेंसेक्स और निफ्टी 50 (Nifty 50) मंगलवार 3 अगस्त को करीब आधा फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान BSE सेंसेक्स 53,150 के आसपास चल रहा है जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 15,950 को पार कर गया है. वहीं निफ्टी ने इंट्रा डे 15,965 ने सबसे ऊंचे स्तर को छुआ है, जिसके 16,000 के ऊपर की ओर टूटने की उम्मीद की जा रही थी. आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने मनी9 से बात की और बताया कि क्या निफ्टी जल्द ही यह कमाल कर सकेगा.

उन्होंने कहा कि यहां दो संभावनाएं हैं. अतीत की बात करें तो मार्केट को हमेशा से सेलिंग के दबाव का सामना करना पड़ता है. हालांकि मार्केट के पॉजिटिव होने की संभावना भी बनी है. इसके बावजूद हम इन्वेस्टर्स को स्टॉक स्पेसिफिक बने रहने की सलाह देंगे.

इस वीक आने वाले IPO की बढ़ती मांग को लेकर उनका मानना है कि प्राइमरी स्पेस में ओवर-सब्सक्रिप्शन को देखते हुए सेकेंडरी मार्केट में सावधानी बरती गई है. उन्होंने कहा निफ्टी में 400-500 पॉइंट की तेजी के बाद हम सतर्कता बरतते हुए देख रहे हैं.

Published - August 3, 2021, 01:07 IST