Krsnaa Diagnostics IPO: वो हर बात जो आपको पता होनी चाहिए

Krsnaa Diagnostics IPO News: बोली के दूसरे दिन कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) को 5.33 गुना सब्सक्राइब किया गया है.


Krsnaa Diagnostics IPO: इन दिनों IPO की बारिश हो रही है. टेक-सक्षम डायग्नोस्टिक्स सेवा कंपनी, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (Krsnaa Diagnostics IPO) 1,213.76 करोड़ रुपये जुटाने के लिए तैयार है. बोली के दूसरे दिन कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) को 5.33 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इस ऑफर को 71.12 लाख इक्विटी शेयरों के IPO आकार के मुकाबले 3.79 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. खुदरा निवेशकों ने 21.67 गुना सदस्यता ली, और गैर-संस्थागत ग्राहकों ने उनके लिए कुल 4.71 गुना बोली लगाई.

IPO के बारे में: प्रस्ताव 04 अगस्त को सदस्यता के लिए खुलेगा और बोली 06 अगस्त को बंद हो जाएगी. एंकर बुक, यदि कोई हो, इश्यू खुलने से एक दिन पहले यानी 03 अगस्त के लिए खुलेगी.

कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics IPO) के लिए प्राइस बैंड 933-954 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसका अंकित मूल्य 5 रुपये प्रति शेयर है. निवेशक न्यूनतम 15 इक्विटी शेयरों और गुणकों में बोली लगा सकते हैं, उसके बाद मूल्य बैंड के उच्च अंत में न्यूनतम बोली राशि 14,310 रुपये में अनुवाद कर सकते हैं. एक खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 195 शेयरों के लिए 1,86,030 रुपये में आवेदन कर सकता है.

 

Published - August 5, 2021, 07:42 IST