जानिए क्‍यों डूब गए पेटीएम में लोगों के रुपये

पेटीएम के शेयर में दिनभर बिकवाली देखने को मिली और लोअर सर्किट के साथ 27 प्रतिशत की गिरावट के साथ शेयर 1560 के स्‍तर पर बंद हुआ.



Paytm IPO: देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरंट कंपनी वन इंडिया कम्‍युनिकेशन (One 97 Communications) ने गुरुवार को शेयर बाजार में कदम रखा. लेकिन पहला ही दिन पेटीएम के लिए बेहद खराब रहा. पेटीएम के शेयर में दिनभर बिकवाली देखने को मिली और लोअर सर्किट के साथ 27 प्रतिशत की गिरावट के साथ शेयर 1560 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसका इश्‍यू प्राइस 2150 रुपये था. शेयर में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को करोड़ों रुपयों का हुआ नुकसान हुआ है. पेटीएम का शेयर बीएसई (BSE) पर यह 1955 रुपये यानी 9.07 फीसदी गिरावट के साथ पर लिस्ट हुआ है. वहीं एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर 9.3 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
Published - November 19, 2021, 12:58 IST