बेंचमार्क शेयर इंडेक्स पिछले हफ्ते, शुक्रवार को लगातार चौथे दिन गिरे, जो पहले हासिल किए गए रिकॉर्ड स्तर को बनाए रखने में नाकाम रहे. मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने मनी9 से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि क्या बाजार में गहरा सुधार देखा जा सकता है इसी के साथ उन्होंने बताया कि निवेशक कैसे अस्थिरता को मात देने के लिए बेहतर रणनीति बना सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों से हम लगातार यह तर्क दे रहे हैं कि बाजार में तेजी से सुधार होने वाला है. बाजार में तरह-तरह की चिंताएं हैं. कुछ ऐसे फैक्टर हैं जिनकी वजह से बाजार आगे बढ़ रहा है. किसी को ग्राउंडेड रहने और वैल्यूएशन पर नजर रखने की जरूरत है. हम किसी भी सेक्टर के मामले में बहुत विशिष्ट हैं. बाजार में मजबूती अभी भी बरकरार है.