पैसिव फंड में निवेश से पहले जान लें ये बातें

आशीष कहते हैं कि 500-600 तरह के इक्विटी म्यूचुअल फंड मे से अपने लिए सही फंड चुनने की माथापच्ची से बचना है तो पैसिव फंड आसान हैं.


एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI ) के ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि घरेलू म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) पहली बार 36 लाख करोड़ रुपये से ऊपर निकल गया है, वहीं प्योर इक्विटी में अगस्त के महीने में इन्फोलज कम रहा तो ETF और इंडेक्स फंड ने बढ़त दर्ज की है. इंडेक्स फंड में जुलाई मे 1,110 करोड़ इकठ्ठा किए जो कि अगस्त में 1,934 करोड़ पहुंच गया.

आशीष कहते हैं कि 500-600 तरह के इक्विटी म्यूचुअल फंड मे से अपने लिए सही फंड चुनने की माथापच्ची से बचना है तो पैसिव फंड आसान हैं.

Passive Funds को आप अपने निवेश का हिस्सा कैसे बनाएं? White Oak Capital Management के CEO आशीष पी सोमैय्या बता रहें हैं इस वीडियो मेंः

Published - September 30, 2021, 06:53 IST