Fixed Deposits में निवेश से पहले जान लें ये बातें

Fixed deposits में लगाया गया आपका पैसा भी डिफॉल्ट का शिकार हो सकता है. हालांकि, आपके 5 लाख रुपये तक के जमा पर सरकारी गारंटी मिलती है.



Fixed deposits (FD) उन सुरक्षित निवेश ठिकानों में माने जाते हैं जहां आपको एक तयशुदा ब्याज भी मिलता है. अपनी पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए कई लोग Fixed deposits में पैसा लगाते हैं. हालांकि, बैंकों में FD पर ब्याज दर घट रहा है, लेकिन कुछ कंपनियां अभी भी निवेशकों को ऊंचे रिटर्न ऑफर कर रही हैं.

किसी कंपनी की FD में बैंक के मुकाबले ज्यादा जोखिम होता है. बैंकों में 5 लाख रुपये तक का डिपॉजिट सुरक्षित होता है. इसे डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत इंश्योरेंस कवर हासिल होता है.

लेकिन, कंपनी Fixed deposits (FD) में इस तरह का कोई इंश्योरेंस कवर नहीं होता है. ऐसे में आपका पैसा कंपनी की वित्तीय सेहत पर निर्भर करता है.

यही वजह है कि डिपॉजिटर्स को कंपनियों के Fixed deposits में पैसा लगाने से पहले इनकी क्रेडिट रेटिंग और वित्तीय सेहत की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए.

Published - October 16, 2021, 04:16 IST