जाने इंडेक्स फंड इक्विटी एक्सपोजर लेने का सही तरीका

लिस्टिंग वाले दिन निवेशकों को शायद कुछ हजार रुपये का ही फायदा होगा. बाद में निवेशक बेहतर कीमत पर ज्यादा शेयर खरीदकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.



Zomato IPO: जोमैटो के IPO को लेकर जारी सरगर्मी के बीच कुछ लोग इसे स्टार्टअप्स के लिए गेमचेंजर बता रहे हैं जबकि कुछ इसकी इसकी वैल्यूएशन को बेहद ऊंचा बता रहे हैं. कैपिटलमाइंड के संस्थापक और CEO दीपक शेनॉय का कहना है कि खुदरा निवेशक इस IPO में न जाएं तो बेहतर होगा. मनी9 से बात करते हुए शेनॉय ने कहा, “निवेशकों को केवल शुरुआत वाले दिन के लाभ के लिए IPO की खरीदारी से बचना चाहिए.  इसकी बजाय उन्हें कंपनी को 5 से 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर देखना चाहिए और फिर तय करना चाहिए कि निवेश करना है या नहीं. उन्होंने कहा कि 16,000 रुपये प्रति लॉट की जोमैटो की खरीदारी पर लिस्टिंग वाले दिन निवेशकों को शायद कुछ हजार रुपये का ही फायदा होगा. लेकिन, बाद में निवेशक बेहतर कीमत पर ज्यादा शेयर खरीदकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.

शेनॉय कहते हैं, “यदि आप 20,000 रुपये का निवेश करते हैं और 50% लाभ कमाते हैं, तो आप लाभ के रूप में 10,000 रुपये ही कमाते हैं. इसकी तुलना 1 लाख के निवेश और केवल 20% लाभ कमाने से करें, आपका कुल लाभ 20,000 रुपये होगा. यह राशि दोगुनी है.”

कीमत गिरने का इंतजार करें?

शेनॉय का कहना है कि खुदरा निवेशकों को आईपीओ से बचना चाहिए और निवेश से पहले लिस्टिंग के दिन का इंतजार करना चाहिए. वह आगे कहते हैं कि नए सूचीबद्ध स्टॉक को तीन महीने तक भी देखना बुद्धिमानी हो सकती है. “तीन महीने तक प्रतीक्षा करें क्योंकि एंकर निवेशक केवल एक महीने के लिए बंद हैं. अगर वे पहले महीने के बाद निवेश से बाहर निकलने का फैसला करते हैं, तो कीमतों में गिरावट आना तय है. उस समय, आपको तय करना चाहिए कि क्या आप निवेश करना चाहते हैं.”

क्या आपको IPO छोड़ देना चाहिए?

शेनॉय ने कहा कि कुछ IPO में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, लेकिन कई कंपनियों के साथ ऐसा भी हुआ है, जहां निवेशकों ने लिस्टिंग के दिन के बाद शेयरों की अच्छी खरीदारी की है. शेनॉय आगे कहते हैं, “अपना सारा पैसा एक बार में डालने से बचें.  कुछ महीनों तक इसे बचाकर रखें.”

Zomato ने वैल्यूएशन में किया बदलाव

शेनॉय ने बताया कि Zomato IPO चर्चा का विषय क्यों बना हुआ है. उन्होंने दूसरे IPO, जहां ग्राहक-निवेशकों के साथ सीधा संपर्क ज्यादातर नहीं होता के साथ इसकी तुलना करते हुए कहा, “Zomato उन निवेशकों के लिए एक दिन-प्रतिदिन का नाम है जो अक्सर ब्रांड के साथ सीधे बातचीत करते हैं. यह भारत में सूचीबद्ध होने वाला पहला बड़ा शेयर है और खाद्य वितरण श्रेणी में पहला.”

शेनॉय ने कहा कि वास्तव में एक आईपीओ होने के बावजूद, उनका मानना ​​है कि Zomato टीम ने परिचालन दक्षता और व्यवसाय मॉडल में नए रिकॉर्ड बनाए हैं जो आने वाले समय में कंपनी की पकड़ को और मज़बूत बनाएंगे. उनका कहना है, “राइडर मॉडल बहुत अलग है क्योंकि 40,000 से अधिक सवार कंपनी के पेरोल पर नहीं हैं. उनकी बाइक उनकी अपनी है, जोमैटो की नहीं. इसने निम्न इकॉनमी को जन्म दिया है. क्लाउड किचन यह नवाचार भी इसी की देन है, जिसने हॉस्पिटैलिटी जगत में अलग-अलग लोकेशन को एक निरर्थक बना दिया है.”

Published - July 16, 2021, 07:52 IST