जानिए, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के फंडामेंटल, कैसे दे सकता है बड़ा फायदा?

एसेट क्लास में BAF निवेशकों को आसानी देता है. BAF हाइब्रिड फंड के तहत एक श्रेणी है जो बाजार के माहौल के अनुरूप इक्विटी और डेट के बीच संतुलन बनाता है.


इनदिनों हाइब्रिड म्यूचुअल फंड की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस फंड के जरिए आपके निवेश को बांटने में मदद करता है. केवल इक्विटी पर फोकस न करने वाले निवेश को लोग भी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में यह बैलेंस्ड एडवांटेज फंड कैसे काम करते हैं? इसके बारे में जानकारी के लिए ‌मनी 9 की प्रियंका संभव से बातचीत में एडलवाइस म्यूचुअल फंड के प्रोडक्‍ट और मार्केटिंग के हेड निरंजन अवस्थी ने अहम जानकारी दी.

दरअसल आज अगर कोई इक्विटी में निवेश कर रहा है तो ‘वोलैटिलिटी’ नामक एक शब्द निवेशक के दिमाग में बना रहता है. ऐसे एसेट क्लास में बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) निवेशकों को काफी आसानी भी देता है. BAF हाइब्रिड फंड के तहत एक श्रेणी है, जो बाजार के माहौल के अनुरूप इक्विटी और डेट के बीच संतुलन प्रदान करता है. जबकि हाइब्रिड फंड में इक्विटी और डेट दोनों में समान निवेश होता है. इसलिए जब बाजार नीचे होता है तो इक्विटी को ज्यादा उछाल नहीं मिलता. हालांकि निवेशक को कम रिटर्न जरूर मिल जाता है लेकिन जब बाजार आसमान छू रहा होता है तब इन फंडों में इक्विटी एक्सपोजर बढ़ता है और बेहतर भागीदारी भी होती है.

Published - October 17, 2021, 05:48 IST