अगर आप रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इसमें लगाने लायक पूंजी नहीं है तो रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REIT) के जरिए आप शुरुआत कर सकते हैं. ट्रेडिशनल रियल एस्टेट के उलट इस निवेश में आपको बड़ी रकम की जरूरत नहीं पड़ती है. साथ ही आपको कोई मेंटेनेंस कॉस्ट भी नहीं चुकानी पड़ती है और आपको प्रोजेक्ट की डिलीवरी की भी चिंता नहीं होती है. अब तक रियल्टी में निवेश का मतलब था हाथ में मोटी पूंजी और उसके बाद एक होम लोन लेना. लेकिन, REIT के आने से आप केवल 5000 रुपये से इसमें निवेश कर सकते हैं. इस वीडियो में महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ आशुतोष बिश्नोई आपको REIT में निवेश से जुड़ी हर बात बता रहे हैं.