पैसिव फंड्स ने हाल के वक्त में अच्छा रिटर्न दिया है और लोग अब इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इन फंड्स की ओर जाना चाहते हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. आपके लिए क्या सही रहेगा. इसी मसले पर सलाह देने के लिए मनी9 हेल्पलाइन के साथ जुड़े जानेमाने फाइनेंशियल सलाहकार पंकज मठपाल.
पैसिव फंड्स चर्चा में हैं और एक्टिवली मैनेज्ड फंड्स से इनकी तुलना हो रही है तो एक आम निवेशक के लिए क्या सही है इसकी गुत्थी को समझाने के लिए मठपाल कहते हैं कि पैसिव फंड्स इंडेक्स फंड होते हैं. यहां कोई फंड मैनेजर नहीं होता है. इनमें एक्सपेंस कम होता है और ट्रांसपेरेंसी ज्यादा होती है. साथ ही इनमें जोखिम भी कम होता है.
हालांकि, ये सारे एक जैसे नहीं होते हैं.