भारतीय शेयर बाजार BSE सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों में शुरुआती कारोबार में आई तेजी कमजोर पड़ गई. दोपहर को कारोबार के दौरान BSE सेंसेक्स 0.03 फीसदी गिरकर 52,372.69 अंक पर चला गया था. दूसरी ओर, निफ्टी 2.80 अंक या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 15,692.60 अंक पर था. कारोबार के दौरान BSE Realty 3.56 फीसदी चढ़कर 3,017.86 पर कारोबार कर रहा था.
इंटेलसेंस कैपिटल (IntelSense Capital) के अभिषेक बसुमलिक ने मनी9 से बातचीत में कहा, “इनवेस्टर्स को मार्केट में गिरावट की आशंका है. इस वजह से वे अभी इससे दूर हैं. हमने अक्सर ऐसा देखा है जब हर कोई गिरावट के अंदेशे से डरा हुआ होता है, तब मार्केट में शायद ही ऐसा होता है.”
उन्होंने ये भी कहा कि मार्केट्स में अभी सेक्टर रोटेशन दिखाई पड़ रहा है और मौजूदा वक्त में ज्यादातर पैसा रियल्टी सेक्टर में आ रहा है.
अर्निंग्स सीजन के बारे में उन्हें लगता है कि शुगर और सीमेंट और स्टील सेक्टर में सकारात्मक तिमाही नतीजे नजर आएंगे.
नए IPO में खासतौर पर Zomato IPO जल्द ही आने वाला है. बसुमलिक कहते हैं, “ये IPO बेहद महंगा है. इस वैल्यूएशन पर इसमें पैसा लगाना थोड़ा कठिन है. बाकी ये इनवेस्टर्स की निजी पंसद होगी. मेरा मानना है कि इनवेस्टर्स को शोर-शराबा खत्म होने का इंतजार करना चाहिए. तकनीकी तौर पर IPO में लिस्टिंग का फायदा उठाने के लिए नहीं पैसा लगाना चाहिए.”
भारतीय शेयर बाजार BSE सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों में शुरुआती कारोबार में आई तेजी कमजोर पड़ गई. दोपहर को कारोबार के दौरान BSE सेंसेक्स 0.03 फीसदी गिरकर 52,372.69 अंक पर चला गया था. दूसरी ओर, निफ्टी 2.80 अंक या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 15,692.60 अंक पर था. कारोबार के दौरान BSE Realty 3.56 फीसदी चढ़कर 3,017.86 पर कारोबार कर रहा था.
इंटेलसेंस कैपिटल (IntelSense Capital) के अभिषेक बसुमलिक ने मनी9 से बातचीत में कहा, “इनवेस्टर्स को मार्केट में गिरावट की आशंका है. इस वजह से वे अभी इससे दूर हैं. हमने अक्सर ऐसा देखा है जब हर कोई गिरावट के अंदेशे से डरा हुआ होता है, तब मार्केट में शायद ही ऐसा होता है.”
उन्होंने ये भी कहा कि मार्केट्स में अभी सेक्टर रोटेशन दिखाई पड़ रहा है और मौजूदा वक्त में ज्यादातर पैसा रियल्टी सेक्टर में आ रहा है.
अर्निंग्स सीजन के बारे में उन्हें लगता है कि शुगर और सीमेंट और स्टील सेक्टर में सकारात्मक तिमाही नतीजे नजर आएंगे.
नए IPO में खासतौर पर Zomato IPO जल्द ही आने वाला है. बसुमलिक कहते हैं, “ये IPO बेहद महंगा है. इस वैल्यूएशन पर इसमें पैसा लगाना थोड़ा कठिन है. बाकी ये इनवेस्टर्स की निजी पंसद होगी. मेरा मानना है कि इनवेस्टर्स को शोर-शराबा खत्म होने का इंतजार करना चाहिए. तकनीकी तौर पर IPO में लिस्टिंग का फायदा उठाने के लिए नहीं पैसा लगाना चाहिए.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।