इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR filing) करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 है. हालांकि नया आयकर पोर्टल पर अभी भी समस्याएं आ रही हैं. ऐसे में क्या समय सीमा बढ़ाई जानी चाहिए? मनी9 हेल्पलाइन ने टैक्स एक्सपर्ट गौरी चड्ढा से इस बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए.
सवाल: मेरे आईटी वकील ने पोर्टल पर काम नहीं करने वाली कुछ विशेषताओं को बताते हुए मेरा आईटीआर दाखिल करना स्थगित कर दिया है. क्या हम आईटीआर दाखिल करने की 30 सितंबर की समय सीमा के विस्तार की उम्मीद कर रहे हैं?– अनामित बिस्वास, दक्षिण कोलकाता
जवाब: अगर आपके पास सब कुछ उपलब्ध है, तो आप उसे फाइल कर दें. हां, कुछ सुविधाएं काम नहीं कर रही हैं लेकिन फाइलिंग संभव है. आप 20/25 सितंबर तक इंतजार कर सकते हैं. आप अपने वकील से बात कर सकते हैं और समय पर भर सकते हैं.
सवाल: मेरी उम्र 21 साल है और मैंने अभी-अभी 3 लाख के वार्षिक वेतन के साथ काम करना शुरू किया है. मेरे पिता एक सीए से संपर्क करने पर जोर दे रहे हैं, लेकिन मैं खुद आईटीआर दाखिल करने का इच्छुक हूं. कृपया मेरा मार्ग दर्शन कीजिए.– उद्देश वर्मा, मथुरा
जवाब: हां, आपको इसे खुद फाइल करना चाहिए. अगर यह सिर्फ सैलरी रिटर्न है तो आप खुद ही फाइल कर सकते हैं. अगर आप कहीं फंस गए हैं तो आप सीए की मदद ले सकते हैं. अगर आय 2.5 लाख रुपये से कम है तो रिटर्न दाखिल करने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आय 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच है तो आपको रिटर्न दाखिल करना होगा, लेकिन टैक्स नहीं काटा जाएगा.