IT, बैंक और ऑटो पर रहे निवेशकों का फोकसः क्रांति बाथिनी

मार्केट्स के पक्ष में काम करने वाले फैक्टर्स में कम कोविड केस, दूसरी लहर का असर कम होना और मॉनसून की अच्छी बारिश शामिल हैं.


गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. सेंसेक्स 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 53,234.01 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 15,945 अंक के नए हाई पर पहुंच गया था. मजबूत वैश्विक संकेतों और IT सेक्टर के उम्मीद से बेहतर नतीजों को देखते हुए बाजार में तेजी आ रही है. सेक्टरों में कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी चल रही है, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज (Wealthmills Securities) के क्रांति बाथिनी ने मनी9 से बातचीत में कहा, “मार्केट्स में खरीदारी में दिलचस्पी फिर से पैदा हो रही है. ट्रेडर्स को फिर भी सतर्क रहना चाहिए. इनवेस्टर्स क्वॉलिटी स्टॉक्स में पोजिशन ले सकते हैं.”

मार्केट्स के पक्ष में काम करने वाले फैक्टर्स में कम कोविड केस, दूसरी लहर का असर कम होना और तीसरी लहर का अभी कोई संकेत न होने के अलावा मॉनसून की अच्छी बारिश शामिल हैं.

पसंदीदा सेक्टरों के बारे में उन्होंने कहा कि IT, बैंक और ऑटो सेक्टर निवेशकों के राडार पर होने चाहिए. IT में लार्ज कैप्स के अलावा मिड कैप्स में भी तेजी रहेगी.

उन्होंने कहा कि क्विक हील टेक्नोलॉजीज की सिफारिश उन्होंने मनी9 पर की थी और तबसे ये शेयर अब तक 93% चढ़ चुका है. वे अभी भी इस शेयर को गिरावट पर खरीदने की सलाह दे रहे हैं.

नई सिफारिशों पर उनका मानना है कि निवेशक L&T फाइनेंस होल्डिंग्स को मौजूदा लेवल पर खरीद सकते हैं और इसमें अगले एक साल में 25 फीसदी की तेजी आ सकती है.

Published - July 15, 2021, 03:22 IST