महंगाई (Inflation) लगातार बढ़ रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, रिटेल और थोक महंगाई (Inflation) दोनों बढ़ रहे हैं. इसका बोझ आम सीधे आम आदमी की जेब पर बढ़ रहा है. मनी 9 के एडिटर अंशुमान तिवारी बताते हैं कि लोग लगातार महंगाई के बारे में चर्चा कर रहे हैं. दरअसल हमारे शहर के अस्पतालों में महंगाई घुस गई है. ओपीडी का पर्चा 800 से 1100 रुपये का हो चुका है. जब इस बारे में पूछिए तो बताते हैं कि कोविड से सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन का खर्च बढ़ गया है, जबकि सैनिटाइज करना तो अस्पतालों के स्वाभाविक स्वादायित्व का हिस्सा है. निशुल्क अनाज देना, दवा देना और सुविधाएं देना ये सरकार की स्वाभाविक जिम्मेदारी है. इसके लिए लोग पूरे साल भर तमाम टैक्स भी चुकाते हैं. महंगाई पर पूरी चर्चा देखने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करें –