जानिए IPO और NFO में निवेश के लिए कौन सा है बेहतर

आईपीओ और एनएफओ दोनों प्राथमिक बाजार की पेशकश हैं, सही निवेश विकल्प बनाने के लिए दोनों के बीच के अंतर को समझना चाहिए.


कंपनियों के IPO लॉन्च लांच करने की खबरें सभी ने सुनी होंगी. लेकिन आपने म्यूचुअल फंड स्कीम के न्यू फंड ऑफर (NFO) के बारे में नहीं सुना होगा. सही इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको दोनों के बीच अंतर को समझना होगा.

IPO की तरह ही म्यूचुअल फंड भी NFO जारी कर लोगों को अपने पूल में इन्वेस्ट करने की छूट देता है. NFO में इन्वेस्ट करने वालों के पास स्कीम के पूराने प्रदर्शन को जांचने के लिए कुछ नहीं होता है. ऐसे में इन्वेस्टर फंड हाउस के जरिए दूसरी स्कीम के प्रदर्शन को पता कर सकते है. इससे फंड मेनेजमेंट समझने में मदद मिलेगी.

मनी9 मास्टरक्लास पर कोटक महिंद्रा AMC की हेड -प्रोडक्ट और CIO (Debt) की अध्यक्ष लक्ष्मी अय्यर ने कहा कि इन्वेस्टर्स को IPO या NFO में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में पता होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर को दोनों में इन्वेस्ट करने से पहले रिस्क लेने की क्षमता के बारे में विचार करना भी बहुत जरुरी है.

Published - July 17, 2021, 09:52 IST