IPO न्यूज: लॉन्च हुए 4 नए IPO, जानिए कहां आपको लगाना चाहिए पैसा

Exxaro tiles ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 118-120 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ के तहत कुल 1,342,4000 इक्विटी शेयरों की पेशकश होगी.


Primary Market में आज निवेशकों के लिए खूब मौके हैं. बुधवार को 3600 करोड़ रुपये के चार आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं. इनमें एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles), देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International), विंडलास बायोटेक (Windlas Biotech) और कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) के आईपीओ शामिल हैं. निवेशक इन आईपीओ को 6 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. इनमें से कौन से आईपीओ में आपको पैसा लगाना है और किस में नहीं, आइए एक्सपर्ट से जानते हैं.

मनी9 से बात करते हुए Ventura Securities के Vinit Bolinjkar ने बताया कि उनकी पहली पसंद देवयानी इंटरनेशनल, दूसरी कृष्णा डायग्नोस्टिक्स और तीसरी एक्सारो टाइल्स हैं. बता दें कि Devyani International, KFC-Pizza Hut की फ्रेंचाइजी है. कंपनी ने अपने 1,838 करोड़ रुपये के IPO के लिए प्राइस बैंड 86-90 रुपये प्रति शेयर रखा है. कंपनी आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी करेगी और प्रमोटर व मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 155,333,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी.

Krsnaa Diagnostics के आईपीओ की बात करें, तो इस IPO के लिए प्राइस बैंड 933-954 रुपये प्रति शेयर है. इस इश्यू से कंपनी की 1213.76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसमें 400 करोड़ रुपये के शेयर जारी किये जाएंगे. वहीं, मौजूदा प्रमोटर्स द्वारा 85,25,520 शेयर  OFS के तहत बिक्री के लिए रखे जाएंगे.

वहीं, Exxaro tiles ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 118-120 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ के तहत कुल 1,342,4000 इक्विटी शेयरों की पेशकश होगी. जिनमें 1,11,86,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 22,38,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. प्राइस बैंड के ऊपरी दायरे के अनुसार, कंपनी 161.08 करोड़ रुपये जुटाएगी.

 

Published - August 4, 2021, 02:08 IST