IPO में निवेश करने के पहले किन बातों का रखें ख्याल

ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स का इन IPOs में नंबर ही नहीं लगता. कुछ खुशकिस्मत निवेशकों को अगर अलॉटमेंट मिलता भी है तो केवल एक लॉट मिलता है.


एक दिन में 3-3 IPO बाजार में दस्तक दे रहें हैं . शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल्स पर कारोबार कर रहा है और इसलिए निवेशक को IPO में लिस्टिंग डे गेन लुभा रहा है . लेकिन over subscribe हो रहे IPO में आखिर रिटेल इंवेस्टर के हाथ कितने शेयर लग रहें हैं? Asset Yogi Youtube Channel के फाउंडर और होस्ट मुकुल मलिक के मुताबिक ज्यादातर रिटेल इंवेस्टर का इन IPOs में नंबर ही नहीं लगता . कुछ खुश किस्मत निवेशक को अगर अलॉटमेंट मिलती भी है तो केवल एक लॉट मिलता है. इस 15,000 रुपए के एक लॉट में कोई मालामाल नहीं होने वाला.

IPO में निवेश के पहले क्या देखें?
मुकुल के मुताबिक जब भी IPO आता है तो कंपनी over-valued होती हैं. इसलिए अगर आप इनमें निवेश करने का फैसला करते हैं तो मंहगी खरीद के लिए तैयार रहिए. अगर आप रिसर्च में समय लगा रहें हैं तो कंपनी को समझकर निवेश करें. बाजार जब अच्छा परफॉर्म करते हैं तो सबको मुनाफा मिलता है लेकिन बाजार की गिरावट के लिए भी तैयार रहिए. IPO में केवल लिस्टिंग डे गेन के लिहाज से निवेश करें अगर लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो कंपनी की fundamental analysis करनी जरूरी.

Asset Yogi के फाउंडर मुकुल मलिक से समझिए कि IPO में निवेश करने के पहले किन बातों का रखें ख्याल

Published - August 20, 2021, 11:36 IST