IPO: ग्लेनमार्क या रोलेक्स रिंग्स, कहां मिलेगा आपको फायदा? यहां खुलेगा राज

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने 27-29 जुलाई के दौरान 695-720 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ अपना IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खोला है.


IPO को लेकर निवेशकों में पैदा हुआ उत्साह कम होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए 2 और IPO बाजार में आ गए हैं. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और रोलेक्स रिंग्स IPO कल खुलेगा.

हमने वेंचुरा सिक्योरिटीज के विनीत बोलिंजकर से बात की, यह समझने के लिए कि निवेशकों को निवेश करने से पहले किस तरह से देखना चाहिए. वे कहते हैं, “चीन + 1 एक बहुत ही सकारात्मक विषय है जो भारत के सामने एक मौके के तौर पर पैदा हुआ है. भारत की API बाजार हिस्सेदारी अगले 5-6 वर्षों में मौजूदा 11 अरब डॉलर से बढ़कर 25 अरब डॉलर होने की उम्मीद है. ग्लेनमार्क लाइफ बहुत अच्छी स्थिति में है और उनके पास जो उत्पाद प्रोफाइल है वह मजबूत है और मजबूत मार्जिन है. साथ ही दूसरी कंपनियों के मुकाबले कंपनी बहुत कम वैल्यूएशन पर उपलब्ध है. यकीन मानिए यह री-रेटिंग के लिए तैयार है.”

28 जुलाई को खुलने वाले रोलेक्स रिंग्स IPO पर, उनका मानना है कि ऑटोमोटिव फोर्जिंग क्षेत्र में कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार है, हालांकि उनका मानना है कि केवल उच्च जोखिम वाले निवेशकों को ही इस पर आगे बढ़ना चाहिए. ग्लेनमार्क फार्मा की सहायक कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने 27-29 जुलाई के दौरान 695-720 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ अपना IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खोला है. कंपनी अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 1,513.6 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स निर्माता रोलेक्स रिंग्स भी 28 जुलाई को अपना ऑफर खोलेगी और 30 जुलाई को बंद होगी, जिसमें 56 करोड़ रुपये का नया इश्यू और रिवेंडेल पीई एलएलसी द्वारा 75 लाख इक्विटी शेयरों का OFS शामिल है.

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखेंः

 

Published - July 27, 2021, 03:48 IST