शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रही तेजी ने निवेशकों की 2.30 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा दी है. HDFC बैंक, HDFC, इंफोसिस, TCS, ICICI बैंक जैसे बड़े स्टॉक्स में आए उछाल और मैक्रोइकोनॉमिक सूचकांकों के सकारात्मक रुख के कारण ऐसा हुआ है. BSE पर सूचीबद्ध फर्मों का मार्केट कैप मंगलवार को 240.04 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो सोमवार को 237.74 लाख करोड़ रुपये पर था.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है, ‘कॉरपोरेट नतीजे आच्छे आने के कारण शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. वित्तीय घाटे में गिरावट, बढ़ते कर संग्रह और निर्यात में जबरदस्त प्रदर्शन से मैक्रोइकोनॉमी में सकारात्मकता बढ़ रही है. जुलाई में निर्यात में 48 फीसदी की बढ़त हुई. PMI के 55.3 पर होने से पता चलता है कि आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं.’
आर्थव्यवस्था की तेज रिकवरी
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) का संग्रह जुलाई में साल-दर-साल 33 प्रतिशत बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. यह दिखाता है कि अर्थव्यवस्था में तेज गति से सुधार हो रहा है. जून में GST कलेक्शन 87,422 करोड़ रुपये पर था. जुलाई में इकट्ठा हुए GST का आंकड़ा अप्रैल में जमा हुए 1.41 लाख करोड़ रुपये के बाद चालू वित्त वर्ष का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है.
50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी इंडेक्स मंगलवार को 245.60 अंक या 1.55% की बढ़त के साथ 16,130.75 के रेकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ. वहीं, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 872.73 अंक या 1.65% बढ़कर 53,823 के ऑल टाइम हाई पर रहा.
इक्विटी99 के सह-संस्थापक राहुल शर्मा का कहना है, ‘यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि निफ्टी ने 16,000 का महत्वपूर्ण अंक हासिल किया है। बाजार की यह तेजी बैंकिंग क्षेत्र के HDFC, आईटी के टीसीएस और इंफोसिस जैसे बड़े स्टॉक्स के मजबूत प्रदर्शन की वजह से है. UBL, ब्रिटानिया, मैरिको जैसे एफएमसीजी दिग्गजों से भी बड़ा समर्थन मिल रहा है.’ शर्मा का मानना है कि 16,150 और 16,200 का स्तर सूचकांक के लिए प्रतिरोध का काम करेगा.
बीएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.62 फीसदी की तेजी आई. इसके बाद ऑटो (1.61%), बैंकएक्स (1.48%), टेलीकॉम (1.47%), फाइनेंस (1.37%) और आईटी (1.30%) में सबसे अधिक उछाल देखने को मिली. बीएसई मेटल इंडेक्स (0.07% नीचे) को छोड़कर, अन्य सेक्टोरल इंडेक्स भी मंगलवार को हरे निशान में बंद हुए.