निवेश के लिए बाजार में तेज गिरावट का इंतजार करेंः मजहर मोहम्मद

चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद ने मनी9 के साथ बातचीत की और मौजूदा माहौल में निवेशकों के लिए रणनीति को लेकर सलाह दी.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 8, 2021, 12:48 IST


घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सुस्ती में कारोबार कर रहे थे. BSE सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 58,250 के इर्दगिर्द कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी50 11 अंक गिरकर 17,350 के करीब था. निफ्टी बैंक और ब्रॉडर मार्केट्स बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद ने मनी9 के साथ बातचीत की और मौजूदा माहौल में निवेशकों के लिए रणनीति को लेकर सलाह दी.

उन्होंने कहा, “दुनियाभर के मार्केट्स में कुछ कमजोरी बन रही है. लेवल्स की बात करें तो निफ्टी के एक दायरे में रहने की उम्मीद है, लेकिन आप गिरावट से भी इनकार नहीं कर सकते हैं. निफ्टी बैंक पॉजिटिव दिखाई दे रहा है और ये 37000 के पार जा सकता है, लेकिन अगर ये इस लेवल के ऊपर बंद होता है तो ये और ऊपर जा सकता है.”

वे मानते हैं कि निवेशकों को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है. उनका मानना है कि बेहतर होगा कि निवेशक तेजी के दौर में रहने की बजाय मार्केट में तेज गिरावट पर निवेश के लिए इंतजार करें. उनका मानना है कि पूंजी को सुरक्षित रखना कहीं ज्यादा जरूरी है.

स्टॉक सिफारिश

टेक्समैको रेल | बाय | टारगेटः 39 | स्टॉप लॉसः 31

लिंकन फार्मा | बाय | टारगेटः 384 | स्टॉप लॉसः 340

Published - September 8, 2021, 12:48 IST